प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: सोशल मीडिया)
नागपुर: नागपुर के बेलतरोड़ी थानाक्षेत्र में डीबी पथक ने एमडी ड्रग्स की तस्करी करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से 7 ग्राम एमडी जब्त की गई, जिसकी कीमत 17 हजार रुपए बताई गई। पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए दोनों आराेपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में छोटा ताजबाग, सक्करदरा निवासी सूरज रमेश गुफावार (27) और विश्वकर्मा नगर, अजनी निवासी हर्षा सुभाष भगत (27) का समावेश हैं। हालांकि आरोपियों के पास से एमडी ड्रग्स के अलावा वाहन और मोबाइल समेत 3 लाख 40 हजार 500 रुपए का माल जब्त किया गया।
जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मनीषनगर स्थित ओयो के श्रद्धा इन होटल के कमरे में 2 आरोपी अवैध रूप से एमडी ड्रग्स के साथ मौजूद हैं। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और दोनों आरोपियों को धर दबोचा।
महाराष्ट्र की लेटेस्ट खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें!
बता दें कि आरोपी सूरज गुफावार के खिलाफ इससे पहले भी हत्या के प्रयास मारपीट जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं। वह साप्ताहिक बाजार में सब्जी बेचने का काम करता है। पुलिस को सूरज के उसकी गर्लफ्रेंड हर्षा के साथ मिलकर एमडी तस्करी में भी लिप्त होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद से ही पिछले कुछ दिनों से पुलिस उसकी गतिविधियों पर नजर रख रही थी।
शुक्रवार को पुलिस को सूरज गुफावार के श्रद्धा इन होटल के कमरे में गर्लफ्रेंड के साथ होने की पुख्ता जानकारी मिली। पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर एमडी के साथ उसे गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि इन दोनों को भी एमडी का नशा करने की भी लत है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है।