प्रत्याशी को रोका (सौजन्य-नवभारत)
Nagpur Municipal Corporation Elections: नागपुर महानगरपालिका चुनाव प्रक्रिया में बुधवार को उस समय एक अजीबोगरीब वाकया हुआ जब विपक्षी पार्टी के एक प्रत्याशी पर दबाव डालने का प्रयास चुनाव अधिकारियों ने किया। प्रभाग- 11 में हुई इस घटना के बाद विधायक विकास ठाकरे ने प्रशासन को सख्त लहजे में निष्पक्ष रहने की चेतावनी दी है। बुधवार को प्रभाग-11 के कांग्रेस प्रत्याशी शैलेश पांडे चुनाव प्रचार कर रहे थे।
इस दरम्यान चुनाव ड्यूटी पर कार्यरत चुनाव अधिकारी आरती गवई, नित्यानंद झा मानकापुर थाने के पीएसआई कांबले के साथ पांडे के घर पहुंचे। अधिकारियों ने पांडे को फोन कर प्रचार छोड़कर घर बुलाया। अधिकारियों ने उन्हें बताया कि चुनाव आयोग को पांडे के खिलाफ एक शिकायत मिली है। इसमें आरोप लगाया गया है कि वे मतदाताओं को शेगांव दर्शन करा रहे हैं।
पांडे ने अधिकारियों को बताया कि उनका ट्रैवल्स का बिजनेस है। आरोप सरासर गलत है। यदि किसी को वाहन की आवश्यकता होती है तो वे मांगने आते हैं। यह निजी व्यवसाय है। किसी के निजी व्यवसाय से आचार संहिता का कोई लेना-देना नहीं होता।
पांडे ने चुनाव अधिकारियों को ट्रैवल्स के सारे वैध कागजात भी दिखाए। इसके बावजूद चुनाव अधिकारी पांडे पर दबाव डालते रहे और उन्हें डराने-धमकाने का प्रयास किया। इसकी जानकारी पांडे ने विधायक विकास ठाकरे को दी। ठाकरे ने शैलेश पांडे को समझाया कि किसी भी अधिकारी से डरने की जरूरत नहीं है।
यह भी पढ़ें – भाजपा के गढ़ में सेंध लगाने शरद पवार गुट और भाकपा ने मिलाया हाथ, नागपुर में बदला चुनावी मिजाज
विधायक विकास ठाकरे ने ‘नवभारत’ से चर्चा करते हुए कहा कि बीजेपी की हालत बहुत खराब है। जनता का रुख देखकर बीजेपी पर इस तरह के हथकंडे अपनाने लगी है। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी है कि यदि इस तरह डराने-धमकाने का कार्य कांग्रेस यह विपक्ष के किसी भी प्रत्याशी के साथ किया गया तो कांग्रेस उसका मुंहतोड़ जवाब देगी। इस तरह की फर्जी शिकायत में बीजेपी का नाम सामने न आए इसके लिए भाजपा ने मनसे कार्यकर्ता के नाम शिकायत की। यह शिकायत पूरी तरह फर्जी है।
इस संबंध में शैलेश पांडे ने राज्य चुनाव आयुक्त दिनेश वाघमारे और मनपा आयुक्त अभिजीत चौधरी से मामले की शिकायत की है। उन्होंने बताया कि फर्जी शिकायत के जरिए चुनाव अधिकारियों ने 4 घंटा प्रचार करने से रोका। इस संबंध में निष्पक्ष जांच की मांग पांडे ने की है।