पीड़ित बच्चों से मिले सीएम मोहन यादव (सौजन्य-एक्स)
Toxic Cough Syrup Case: मध्यप्रदेश के 22 परिवारों के चिराग बुझने के बाद आखिरकार राज्य के मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव जाग गए। वे कफ सिरप से किडनी फेल होने के कारण शुरू हुए बच्चों की मौतों के सिलसिले के 10 दिन बाद गुरुवार को नागपुर पहुंचे और यहां एम्स, न्यू हेल्थ सिटी हॉस्पिटल व सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती पीड़ित बच्चों व उनके परिजनों से मिले।
उन्होंने परिजनों को सरकार से पूरे सहयोग आश्वासन दिया। हालांकि डा. यादव दो दिन पहले इस दर्दनाक घटना और सरकार की घोर लापरवाही को मीडिया के सामने कल की बीती बात कह चुके थे, इसके बाद उन्होंने यह दौरा किया। मालूम हो कि मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के परासिया में सबसे पहले 30 सितंबर को सन फार्मास्यूटिकल्स का ‘कोल्ड्रिफ’ कफ सिरप पीने से दो बच्चों की किडनी फेल होने का मामला सामने आया था।
जिनकी इलाज के दौरान अगले दिन नागपुर के अस्पताल में मौत हो गई थी। इसके बाद बच्चों की मौत का सिलसिला अब भी जारी है, 22 बच्चों की मौत हो चुकी है और 8 बच्चे अभी अस्पतालों में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं।
अस्पतालों के दौरे के बाद चिकित्सकों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि उपचार में किसी प्रकार की कमी न रहे। हर संभव चिकित्सकीय सुविधा तुरंत उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने लगातार मॉनिटरिंग के आदेश दिए, ताकि बच्चों को बेहतर देखभाल मिल सके।
यह भी पढ़ें – नवभारत बना AI न्यूज़ रूम ट्रेनिंग लेने वाला नागपुर का पहला मीडिया हाउस, DataLEADS से सीखी बारीकियां
डॉ. मोहन यादव ने कहा कि सरकार न केवल इलाज का पूरा खर्च वहन कर रही है, बल्कि अधिकारियों और विशेषज्ञ चिकित्सकों की संयुक्त टीम नागपुर में तैनात की गई है। यह टीम परिवारों और अस्पताल प्रबंधन के साथ निरंतर समन्वय बनाए रख रही है। यह घटना मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा और बैतूल जिले को झकझोर चुकी है।