प्रधानमंत्री मोदी (सौजन्यः सोशल मीडिया)
नागपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नागपुर दौरा लगभग तय हो गया है। 30 मार्च को सुबह 10 बजे वे माधव नेत्रालय की नई इमारत के लोकार्पण कार्यक्रम में रहेंगे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत भी कार्यक्रम में रहेंगे। प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार होगा कि मोदी, भागवत के साथ मंच साझा करेंगे।
माधव नेत्रालय की नई इमारत हिंगना रोड पर वासुदेव नगर मेट्रो स्टेशन के पास 6.8 एकड़ में प्रस्तावित है। लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, गोविंद गिरी महाराज, अवधेशानंद महाराज उपस्थित रहेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आरएसएस के शताब्दी वर्ष में 30 मार्च को गुड़ी पड़वा के अवसर पर रेशमबाग स्थित डॉ. हेडगेवार की समाधि पर जा सकते हैं। बताया जा रहा है कि स्मारक समिति की ओर से भैयाजी जोशी प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे। इस बीच, कहा जा रहा है कि अगर ऐसा हुआ तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नागपुर स्थित संघ मुख्यालय का दौरा करने वाले पहले प्रधानमंत्री होंगे।
महाराष्ट्र की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…
ऐसे में मोदी-भागवत का एक मंच पर आना कुछ राजनीतिक संकेत भी दे सकता है। इससे पहले नागपुर में ही आरएसएस से संबंधित कैंसर इंस्टीट्यूट के लोकार्पण कार्यक्रम में मोदी-भागवत को एक मंच पर लाने का प्रयास किया गया था। प्रयास असफल रहा। तब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का कार्यक्रम तय कराया गया, लेकिन उपस्थिति की स्वीकृति देने के बाद भी शाह का दौरा रद्द हो गया था।
माधव नेत्रालय आई इंस्टीट्यूट और रिसर्च सेंटर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से संबंधित है। रिसर्च सेंटर के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री कार्यालय ने स्वीकृति दी है। उल्लेखनीय है कि विविध वक्तव्यों को लेकर सरसंघचालक भागवत व भाजपा में मतभेद नजर आए हैं। मस्जिद, शिवालय व हिंदू-मुस्लिम को लेकर सरसंघचालक के वक्तव्य विशेष चर्चा में रहे। प्रयागराज में महाकुंभ में सरसंघचालक को लेकर संतों में मतभेद के अलावा अन्य विषय भी चर्चा में रहे हैं।
जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को नागपुर आ रहे हैं। इस दौरे के दौरान वह नागपुर में माधव नेत्रालय भवन का भूमिपूजन समारोह करेंगे। इस बार उनके साथ मंच पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी होंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस दौरे के दौरान दीक्षा भूमि का दौरा करेंगे। इसलिए अब सबका ध्यान इसी दौरे पर केंद्रित है।