ट्रैफिक पार्क पर लगे बैनर (सौजन्य-नवभारत)
Nagpur News: नागपुर शहर के कुछ चौराहों पर प्रशासनिक अधिकारियों पर तंज कसने वाले बैनर लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं। ट्रैफिक पार्क चौक पर लगे एक बैनर में अधिकारियों के गैर जिम्मेदाराना रवैये पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया गया है कि जनता के पैसों पर मौज चल रही है। यह बैनर न केवल वहां से गुजरने वाले हर व्यक्ति के लिए जिज्ञासा का विषय बना है बल्कि सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों की मानसिकता भी उजागर कर रहा है।
शहर के ट्रैफिक पार्क सहित कुछ अन्य चौक पर अंग्रेजी में लगाए गए इन बैनरों में सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों की “परिभाषा” ही लिखी गई है। “डू यो नो डेफिनेशन आफ एम्प्लाई?” (क्या आप जानते हैं कर्मचारी की परिभाषा?) इस शीर्षक के साथ लगे बैनर पर क्रमवार अधिकारियों-कर्मचारियों के रवैये पर कटाक्ष किया गया है।
इसमें लिखा है-“ नो रिस्पान्सबिलिटी, नो अकाउंटेबिलिटी, नो नीड आफ वर्क, नो डिसिप्लिन नीडेड, नो सेंसिटिविटी टूवर्ड्स कॉमन मैन”। (न जिम्मेदारी, न जवाबदेही, न काम की जरूरत, न अनुशासन की आवश्यकता, न आम आदमी के प्रति संवेदनशीलता)। अंतिम पंक्ति में लिखा गया है -“फुल लाइफ इस सेक्योर्ड बाय पब्लिक मनी, एंजॉय!” (पूरा जीवन जनता के पैसों से सुरक्षित है, मौज करो!)
यह भी पढ़ें – अपग्रेड होंगे नागपुर के 11 प्रमुख चौराहों, मनपा करेगी पुनर्गठन, पैदल यात्री सुरक्षा को प्राथमिकता
नीचे सामान्यतः “एक नागपुरकर” ऐसा हस्ताक्षर किया गया है। इस बैनर के माध्यम से यह व्यंग्य किया गया है कि सरकारी कर्मचारी और अधिकारी गैर जिम्मेदार, अनुशासनहीन, असंवेदनशील और काम करने की इच्छा न रखने वाले हैं। इन चौराहों से गुजरने वाले कई लोग उत्सुकता से इन बैनरों को पढ़ते हैं और चेहरे पर मुस्कान लिए आगे बढ़ जाते हैं। हालांकि सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए यह बैनर अब “चुभने वाला” साबित हो रहा है।