भारी वाहनों पर पाबंदी (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Nagpur News: नागपुर में भारी वाहनों की एंट्री के चलते लगातार एक्सीडेंट हो रहे हैं। इसीलिए पुलिस ने प्रायोगिक तौर पर नई व्यवस्था लागू की है। डीसीपी ट्रैफिक लोहित मतानी द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार सिटी में सुबह 6 से रात 10 बजे तक सभी प्रकार के भारी वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध होगा। जिन वाहनों को छूट दी गई है वे भी तय किए गए मार्गों से ही आवाजाही करेंगे।
वर्ष 2020 से 2025 तक भारी वाहनों के कारण 422 जानलेवा हादसे हुए जिनमें 457 लोगों की मौत हो गई। इस बीच 279 गंभीर हादसे हुए। इनमें 563 लोग बुरी तरह जख्मी हुए और स्थायी रूप से अपंग हो गए। 180 छोटे हादसों में 247 लोग जख्मी हुए। इसीलिए पुलिस ने अब शहर में भारी वाहनों की आवाजाही को लेकर नई व्यवस्था लागू करने का निर्णय लिया है। सिटी का आउटर रिंग रोड पूरी तरह बनकर तैयार हो गया है।
ऐसे में नागपुर मार्ग से अन्य राज्यों और शहरों में जाने वाले वाहन सभी भारी वाहनों को आउटर रिंग रोड का ही उपयोग करना होगा। निर्देशों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ मोटर वाहन कानून की धारा 179 के तहत 750 रुपये और धारा 184 के तहत 10,000 रुपये जुर्माना होगा।
छिंदवाड़ा रोड से एमआईडीसी जाने वाले वाहन कोराड़ी पावर हाउस से दाहिनी ओर मुड़कर नए आउटर रिंग रोड से गोंडखैरी टी-प्वाइंट होते हुए वाड़ी टी-प्वाइंट होकर एमआईडीसी जाएंगे। भंडारा से आने वाले वाहन पासी से जामठा और समृद्धि जीरो सर्कल होते हुए गोंडखैरी टी-प्वाइंट जाएंगे। सुबह 6 से रात 10 बजे तक इस मार्ग पर भी पाबंदी रहेगी।
अमरावती रोड से एफसीआई गोदाम आने वाले वाहन गोंडखैरी से समृद्धि जीरो सर्कल होते हुए रानी कोठी लॉन और खापरी होते हुए अजनी पर आएंगे। एफसीआई गोदाम से सिविल लाइंस स्थित अन्न आपूर्ति विभाग जाने वाले वाहन अजनी चौक से कृपलानी चौक, वहां से माता कचेरी, काचीपुरा, अलंकार टॉकीज चौक, भोले पेट्रोल पम्प होते हुए महाराजबाग चौक से जाएंगे। छिंदवाड़ा से आने वुाले वाहन कोराड़ी से गोंडखैरी और वाड़ी टी-प्वाइंट होते हुए इसी मार्ग से शहर में प्रवेश करेंगे। उमरेड और भंडारा से आने वाले वाहन पांजरा टोल नाका, हैदराबाद कटिंग, ऑक्सीजन बर्ड पार्क और खापरी होते हुए शहर में दाखिल होंगे।
सभी वाहन उपरोक्त मार्ग का ही उपयोग करके शहर में दाखिल होंगे लेकिन रहाटे कॉलोनी से कांग्रेसनगर, धंतोली अंडरब्रिज और सरदार पटेल चौक होते हुए कॉटन मार्केट, रेलवे माल धक्का और संतरा मार्केट की ओर जाएंगे। अमरावती रोड से कामठी रोड के लाल गोदाम जाने वाले वाहन गोंडखैरी से कोराड़ी पावर हाउस और खैरीगांव से कामठी रोड पर आएंगे। वहीं इतवारी जाने वाले वाहन कापसी पुलिया से पारडी फ्लाईओवर होते हुए वर्धमाननगर पावर हाउस से ओल्ड भंडारा रोड होते हुए इतवारी के भीतर प्रवेश करेंगे।
यह भी पढ़ें – धर्म का मान या अपमान, भाजपा विधायक की Reel से हुआ खुलासा, ‘स्वास्तिक’ रैंप पर चलेंगे लोग
शहर के भीतर किसी भी प्रकार का माल लेकर आने वाले वाहनों को एक समय में केवल 5 ही ट्रकों को प्रवेश दिया जाएगा। ट्रकों की स्पीड 30 किमी प्रति घंटे से ज्यादा नहीं होगी। वहीं भंडारा मार्ग से नरेंद्रनगर के कंटेनर डिपो में आने वाले वाहन कापसी पुलिया से न्यू पारडी नाका चौक, संघर्षनगर, खरबी चौक और मानेवाड़ा चौक होते हुए नरेंद्रनगर फ्लाईओवर से छत्रपति चौक से होते हुए नरेंद्रनगर अंडरब्रिज से भीतर प्रवेश करेंगे। छिंदवाड़ा मार्ग से आने वाले वाहनों के लिए कोराड़ी से गोंडखैरी, समृद्धि सर्कल, खापरी होते हुए उपरोक्त मार्ग से प्रवेश करेंगे। वापस लौटने वाले वाहन नरेंद्रनगर फ्लाईओवर से वर्धा रोड की ओर जाएंगे।
छावनी से लिबर्टी, काफी हाउस से सीके नायडू चौक, वेस्ट हाई कोर्ट रोड से जापानी गार्डन, मारिस कॉलेज से रहाटे कॉलोनी, सीताबर्डी मेन रोड से वैरायटी चौक, मालवीय रोड से झांसी रानी चौक, इंदोरा चौक से चिटणीस पार्क, मेयो अस्पताल चौक से ओल्ड मोटर स्टैंड चौक, बड़कस चौक से गांधीगेट और नातिक चौक, रामगिरी से पुलिस जिमखाना तक भारी वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया है। पेट्रोल, दूध, आपातकालीन सेवा और जीवनावश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने वाले वाहनों पर यह निर्देश लागू नहीं होंगे।