नागपुर. महानगरपालिका के आयुक्त राधाकृष्णन बी. पर मीम्स बनाना 2 युवकों को भारी पड़ गया. मनपा की शिकायत सदर पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. युवकों का नाम विनय पांडे और आयुष नेवतिया बताया गया. जी20 सम्मेलन के लिए शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सौंदर्यीकरण किया गया था. तेलंगखेड़ी बगीचे में मेहमानों के भोजन का कार्यक्रम आयोजित था. इसके लिए परिसर में पौधों की कुंडी लगाई गई थी.
कार्यक्रम के बाद इन कुंडियों को हटा दिया गया. इसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई. इन्हीं फोटो के जरिए विनय ने राधाकृष्णन का पोटो लगाकर मीम बनाया और वायरल भी किया. इसी तरह वॉकर स्ट्रीट पर चिड़ीमार जोड़ी के पुतले को लेकर आयुष ने भी आपत्तिजनक पोस्ट की. इससे मनपा आयुक्त की बदनामी हुई. मनपा के जनसंपर्क अधिकारी मनीष सोनी ने प्रकरण की शिकायत सदर पुलिस से की. पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच आरंभ की है.