नितिन गडकरी (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Nagpur News: नागपुर जिले के कामठी संभाग में पैसेंजर एसोसिएशन और डीआरयूसीसी सदस्य के द्वारा हाल ही में गड़करी आवास पर उनसे भेंट कर कामठी रेलवे स्टेशन पर गोंडवाना एक्सप्रेस को स्टापेज दिलाने की मांग की गई। इस अवसर पर लिखित ज्ञापन केंद्रीय मंत्री नितीन गड़करी को सौंपा गया। जिसमें बताया गया कि, गोंडवाना एक्सप्रेस को कामठी रेलवे स्टेशन पर स्टापेज देने की मांग वर्ष 2014 से लगातार की जा रही है।
इसके साथ ही अनेकों बार लिखित ज्ञापन भी क्षेत्र के सांसदों व रेलवे विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपे गए किंतु एक दशक से अधिक समय व्यतीत होने के उपरांत भी अब तक कामठी क्षेत्र के यात्रियों की इस अत्यंत महत्वपूर्ण मांग पर सकारात्मक पहल नहीं हो पाई और ना ही गोंडवाना एक्सप्रेस को कामठी में स्टापेज मिल पाया है।
जबकि कामठी और इससे सटे असंख्य ग्रामीण इलाकों सहित कन्हान, कांद्री, मनसर, पारशिवनी, रामटेक, खापरखेड़ा सहित कामठी से सटे नागपुर महानगर के यात्री भी कामठी रेलवे स्टेशन से यात्रा करना सुविधाजनक मानते हैं। कामठी रेलवे स्टेशन से यात्रा करने वाले असंख्य यात्रियों को दिल्ली प्रवास के लिये यही एकमात्र गाड़ी है।
कामठी में छावनी स्थित है। यहां के आर्मी जवानों के लिए भी कामठी स्टेशन से यात्रा सुविधाजनक होने से उक्त ट्रेन को 6 महीने के लिये कामठी रेलवे स्टेशन पर ट्रायल बेस पर 2 मिनट का हॉल्ट दिया जाये। यदि रेलवे विभाग को आर्थिक रूप से इसका लाभ प्राप्त नहीं होता है तो इसे बंद कर दिया जाये।
यह भी पढ़ें – स्मार्ट मीटर भी सुरक्षित नहीं, चोरों ने बिजली चोरी का खोज लिया रास्ता, ऐसे करते हैं चोरी
गोंडवाना एक्सप्रेस के साथ ही गाड़ी नंबर 22815-22816 एर्नाकुलम बिलासपुर एक्सप्रेस तथा गाड़ी नं. 12859-12860 गीतांजली एक्सप्रेस को भी कामठी रेलवे स्टेशन पर स्टापेज देने की मांग की गई। ट्रेनों को स्टापेज मिलने से कामठी रेलवे स्टेशन से यात्रा करने वाले असंख्य यात्रियों को इसका लाभ मिलेगा और नागपुर जाकर ट्रेन पकड़ने की परेशानी से भी निजात मिलेगी।