आखिरी व्यक्ती तक पहुंचाएंगे स्वास्थ्य सेवा। (सौजन्यः सोशल मीडियाि)
नागपुर: स्वास्थ्य मंत्री प्रकाश आबिटकर ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा से कोई भी वंचित नहीं रहेगा। स्वास्थ्य सेवा का लाभ आम इंसान तक पहुंचाया जाएगा। निधि कम नहीं पड़ने देंगे। स्वास्थ्य सेवा उपसंचालक कार्यालय में अधिकारियों की बैठक बुलाई। विभाग के सभी अस्पतालों का फायर ऑडिट करने की सूचना दी। अगली बैठक 31 मार्च को होगी। सभी जिलों की रिपोर्ट बैठक में पेश करने के निर्देश दिए। अस्पतालों में स्वच्छता, मरीजों को आहार देने में लापरवाही से बचने की सूचना दी। पीसीपीएनडीटी कानून पर कठोर कदम उठाने के लिए जिला स्तर पर समिति गठित कर भ्रूणहत्या के प्रति जागरूकता करने के निर्देश दिए।
इस विषय पर जिला शल्य चिकित्सक को कठोर नियंत्रण रखने के लिए कहा। सामग्री खरीदी में अंतर रहने पर सीए से रिपोर्ट मंगवाने की सूचना दी। स्वास्थ्य सेवा पर उपलब्ध निधि का योग्य उपयोग करने और महात्मा फुले जनस्वास्थ्य व आयुष्यमान भारत योजना पर अमल करने के निर्देश दिए। बैठक में वित्त राज्यमंत्री आशीष जैस्वाल, सार्वजनिक स्वास्थ्य संचालक डॉ. नितीन अंबाडेकर, उपसंचालक डॉ. शशिकांत शंभरकर, सहायक संचालक प्रमोद गवई, जिला शल्य चिकित्सक डॉ. निवृत्ति राठोड़, मनपा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दीपक सेलोकर, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजकुमार गहलोत उपस्थित थे।
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के उपसंचालक शशिकांत शंभरकर ने प्रजेंटेशन के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग की जानकारी दी। इसमें पीसीपीएनडीटी, स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए गए ईंधन व्यय, रोगी कल्याण समिति, लॉबी, संरचनात्मक अंकेक्षण, प्रदूषण नियंत्रण, ऑनलाइन पंजीकरण, महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत योजना, वाहन एवं उनका व्यय आदि शामिल थे। स्वास्थ्य मंत्री प्रकाश आबिटकर रविवार को मनोरुग्णालय पहुंचकर मनोरोगियों से संवाद साधा। इस दौरान उन्होंने अस्पताल की महिला वार्ड सहित विभिन्न विभागों की जानकारी ली। उसके बाद स्वास्थ्य मंत्री ने निर्माणाधीन जिला सामान्य अस्पताल की इमारत और जिला शल्य चिकित्सक के कार्यालय का दौरा भी किया।
महाराष्ट्र से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…
महात्मा फुले जन आरोग्य योजना की तरह आयुष्मान भारत योजना को भी गति दी जानी चाहिए। वित्त राज्य मंत्री आशीष जायसवाल ने बताया कि आयुष्मान भारत कार्ड वितरण में राज्य में सबसे अधिक आभा कार्ड नागपुर जिले में वितरित किए गए। लिंग परीक्षण करते समय अस्पताल में सीसीटीवी होना चाहिए। तो आप नोट कर सकते हैं। विकलांग लोगों को जीवन में अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। वित्त राज्य मंत्री जायसवाल ने सुझाव दिया कि स्वास्थ्य विभाग को समस्या की जड़ तक पहुंचने का प्रयास करना चाहिए और लोगों का जीवन आसान बनाना चाहिए।
स्वास्थ्य मंत्री आबिटकर ने निर्माणाधीन जिला सामान्य अस्पताल भवन और जिला शल्य चिकित्सक कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने इंजीनियरों को निर्देश दिया कि वे यह सुनिश्चित करें कि भवन के लिए आवश्यक सामग्री और टाइलें अच्छी गुणवत्ता की हों तथा नियोजित कार्य समय पर पूरा किया जाए।