
RPF ने पकड़े 3 तस्कर (सौजन्य-नवभारत)
Puri-Shirdi Express Crime: दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे के नागपुर मंडल में रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने ऑपरेशन नार्कोस के तहत ट्रेन 20857 पुरी-शिर्डी एक्सप्रेस के सेकंड एसी कोच में सफर कर रहे 3 अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया। आरपीएफ ने उनके कब्जे से लगभग 50.258 किलोग्राम गांजा बरामद किया।
इसकी बाजार कीमत करीब ₹25,12,900 रुपये आंकी गई। आरोपियों के नाम सातानाला, ओडिशा निवासी नीलू गौड़ा और चंदौली, यूपी निवासी शुभम गुप्ता और अमन गुप्ता बताए गए हैं ।
जानकारी के अनुसार, उक्त ट्रेन में आरपीएफ की टीम भंडारा से नागपुर के बीच गश्त कर रही थी। इस दौरान ए1 और ए2 में सफर कर रहे यात्रियों के ट्राली बैग में कुछ संदिग्ध महसूस हुआ। पूछताछ करने पर तीनों यात्री संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। संदेह बढ़ने पर आरपीएफ नागपुर की सीआईबी, गोंदिया एवं नागपुर मंडल टास्क टीम ने तीनों संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ लिया।
तीनों के पास रखे बैगों की जांच करने पर भारी मात्रा में गांजा मिला। आगे की कार्यवाही के लिए मामला, जब्त माल और तीनों आरोपियों को इतवारी लोहमार्ग पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। यह कार्रवाई जोन के महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, बिलासपुर मुन्नवर खुर्शीद और नागपुर मंडल के सीनियर डीएससी दीप चंद्र आर्य के मार्गदर्शन में की गई।
यह भी पढ़ें – मनपा चुनाव: आरक्षण लॉटरी से कई दिग्गजों की धड़कनें तेज, 50% महिला आरक्षण से बिगड़ सकता है खेल!
एक अन्य मामले में पुलिस अधीक्षक हर्ष पोद्दार ने जिले में सक्रिय 2 ड्रग्स तस्करी गिरोहों के खिलाफ महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत बड़ी कार्रवाई की है। पहली गैंग के मुख्य सरगना येरला, तह। कलमेश्वर निवासी गोलू उर्फ रामेश्वर देवशंकर वर्मा (33) और उसके भाई मनीष देवशंकर वर्मा (25), लांबटपुरा, खापा निवासी ईश्वर गणपति पराते (44) और एक महिला साथी को मोका के तहत आरोपी बनाया गया है।
यह गिरोह लंबे समय से खापा, कलमेश्वर, खापरखेड़ा और हुडकेश्वर थाना क्षेत्रों में मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध शस्त्र रखना, मारपीट और जुआ अड्डे चलाने जैसे गंभीर अपराधों में लिप्त था। इनके खिलाफ 15 से अधिक गंभीर अपराध दर्ज हैं।
दूसरी गैंग में साईंनगर, दहेगांव रंगारी निवासी प्रकाश विनायक थोरात (42), भीमनगर, खापरखेड़ा निवासी रोहित शेखर येवले और भानेगांव निवासी अमन मोरेश्वर पांडे (23) शामिल हैं। प्रकाश इस गैंग का सरगना बताया गया है। इनके खिलाफ सावनेर, खापा और खापरखेड़ा थानों में कुल 13 गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।






