नागपुर में ट्रैफिक का दृश्य (फोटो नवभारत)
Nagpur Traffic Jam News: ज्येष्ठ गौरी पूजन और प्रसाद ग्रहण करने के लिए नागपुरवासी शाम के बाद रिश्तेदारों व मित्रों के घरों की ओर निकल पड़े। एक ही समय पर भारी संख्या में नागरिक बाहर आने से शहर के विभिन्न हिस्सों में यातायात व्यवस्था चरमरा गई। ऐसे में शाम को बारिश शुरू होने से चारपहिया वाहनों की संख्या और भी बढ़ गई। नतीजतन शहर की लगभग सभी सड़कों और चौकों पर जाम की स्थिति रही।
प्रसाद लेकर आने-जाने वाले लंबे समय तक जाम में फंसकर परेशान होते रहे। कई जगहों पर चौक से दूर-दूर तक वाहनों की कतारें नजर आईं। कुछ चौकों पर न तो सिग्नल थे और न ही ट्रैफिक पुलिसकर्मी जिससे वाहन आपस में उलझ गए। नागरिकों को मात्र 1-2 किलोमीटर का फासला तय करने में 45 मिनट से एक घंटे तक का समय लग रहा था। देर रात तक शहर की प्रमुख सड़कों और चौकों पर यातायात अव्यवस्थित रहा। कुछ जगह पुलिस ने व्यवस्था संभाली मगर वाहनों की लगातार बढ़ती भीड़ से उन्हें भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
शहर के कई इलाकों में विकास कार्यों के कारण सड़कें पहले ही संकरी हो गई हैं। वैकल्पिक सड़कें मौजूद होने के बावजूद मंगलवार शाम से वे भी वाहनों की भीड़ से भर गईं। खासकर महाल जैसे घनी बस्ती वाले इलाके में जबरदस्त जाम लगा। बडकस चौक से गांधी चौक और सेंट्रल एवेन्यू इलाकों में हर वर्ष की तरह इस बार भी महालक्ष्मी पूजन के चलते भारी भीड़ उमड़ी।
अचानक हुई बारिश के कारण नागरिकों ने दोपहिया छोड़कर कारों का सहारा लिया। नतीजा यह हुआ कि तुकड़ोजी पुतला से भांडे प्लॉट चौक और तुकड़ोजी पुतला से मानेवाड़ा चौक तक सड़कें वाहनों से ठसाठस भर गईं। कई लोग घंटों इस जाम में फंसे रहे जिससे वे अपनी गाड़ी तक हिला भी नहीं पाए।
मानेवाड़ा चौक रिंग रोड पर फ्लाईओवर का काम जारी है जिसके चलते सड़क संकरी हो गई है। यहां सबसे ज्यादा जाम देखने को मिला। म्हालगीनगर चौक पर भी यही स्थिति रही। इसी रिंग रोड पर तपस्या स्कूल के पास सिग्नल नहीं होने से वाहन आपस में फंस गए। कई जगह नागरिकों ने खुद ही यातायात को नियंत्रित करने की कोशिश की। इतवारी रेलवे स्टेशन पुल, सतरंजीपुरा, क्वेटा कॉलोनी, धरमपेठ, शंकरनगर चौक, अजनी चौक और मनीषनगर रोड पर वाहन कछुआ चाल से आगे बढ़ते दिखे।
यह भी पढ़ें:- 18 माह लेट फिर भी टार्गेट फेल…नागपुर RTO फ्लाईओवर नहीं हुआ शुरू, जनता को झेलनी होंगी मुश्किलें
नागपुरवासी जानते हैं कि महालक्ष्मी पूजन के दिन यातायात जाम होना तय है। इसलिए कई लोगों ने कार की बजाय दोपहिया वाहन से निकलने का मन बनाया था लेकिन शाम होते ही तेज बारिश शुरू हो गई। इसके चलते अधिकांश लोगों को कार निकालनी पड़ी। एक ही समय हजारों कारें सड़कों पर उतर आईं। वहीं बारिश में दोपहिया चालकों की भी मुश्किलें बढ़ गईं।