
नागपुर न्यूज
Nagpur News: विद्यालय को शिक्षा का मंदिर माना जाता है लेकिन नागपुर में सामने आई एक घटना ने इस धारणा को झकझोर कर रख दिया है। मामूली बात पर 7वीं कक्षा की 13 वर्षीय छात्रा के साथ शिक्षिका और स्कूल की मुख्याध्यापिका द्वारा बेरहमी से मारपीट किए जाने का गंभीर मामला उजागर हुआ है।
इस प्रकरण में 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन की शिकायत पर यशोधरानगर पुलिस थाने में अपराध दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार संघर्षनगर, पीली नदी क्षेत्र में रहने वाली यह छात्रा नागपुर के एक स्थानीय स्कूल में कक्षा 7वीं में पढ़ती है। 22 जनवरी को हिन्दी विषय की कक्षा के दौरान छात्रा ने अपनी सहेली से दर्पण लेकर दूसरी छात्रा को दिया, इसी बात पर शिक्षिका का गुस्सा भड़क उठा।
आरोप है कि संबंधित शिक्षिका तस्लीम परवीन ने बिना किसी उचित कारण के छात्रा को 5-6 जोरदार थप्पड़ मारे और उसे कक्षा से बाहर निकाल दिया। इसके बाद स्थिति और गंभीर हो गई जब स्कूल की मुख्याध्यापिका नसरीन अख्तर ने छात्रा को कार्यालय में बुलाकर स्टील की स्केल से बेरहमी से पीटा। इस मारपीट में छात्रा के हाथ-पैरों पर गंभीर चोटें आईं और वह गहरे मानसिक तनाव में चली गई।
छात्रा के पिता ने पहले स्कूल प्रशासन से शिकायत की लेकिन प्रशासन ने मामले को गंभीरता से न लेते हुए दबाने का प्रयास किया। अंततः 25 जनवरी को 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई गई। हेल्पलाइन प्रतिनिधियों ने तत्काल छात्रा के घर जाकर काउंसिलिंग की और उसका बयान दर्ज किया।
यह भी पढ़ें – सत्ता की बिसात: आज तय होगा नागपुर भाजपा का गटनेता, महापौर पद के लिए ‘दक्षिण’ बनाम ‘पश्चिम’ की जंग
चाइल्ड हेल्पलाइन द्वारा यशोधरानगर पुलिस स्टेशन को जानकारी दी गई। 26 जनवरी को पुलिस ने छात्रा की मेयो अस्पताल में चिकित्सकीय जांच कराई, जबकि 27 जनवरी को स्कूल के सीसीटीवी फुटेज भी जब्त किए गए। हालांकि छात्रा के पिता कानूनी प्रक्रिया को लेकर भय के कारण हिचकिचा रहे थे लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए चाइल्ड हेल्पलाइन प्रतिनिधि स्वयं फरियादी बने और शिकायत दर्ज कराई।
जिसके आधार पर पुलिस ने शिक्षिका और मुख्याध्यापिका के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। यह कार्रवाई जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी सुनील मेसरे के मार्गदर्शन में जिला बाल संरक्षण अधिकारी मुस्ताक पठान तथा चाइल्ड हेल्पलाइन प्रतिनिधि मंगला टेंभुर्णे, अनिकेत भिवगड़े और मीनाक्षी धडाडे द्वारा की गई।






