पानी की टंकी (फाइल फोटो)
Water Cut in Nagpur: महाराष्ट्र राज्य बिजली वितरण कंपनी लिमिटेड (MSEDCL) और महानगरपालिका द्वारा रखरखाव कार्यों के लिए 8 सितंबर की सुबह 10 से शाम 4 बजे तक शटडाउन का निर्णय लिया गया है जिससे सिटी के विभिन्न हिस्सों में 6 घंटे के लिए जलापूर्ति खंडित रहने की जानकारी मनपा ने दी।
बताया जाता है कि नवेगांव खैरी में रॉ-वाटर पंपिग स्टेशन पर 33 केवी के एनएमसी फीडर पर एसएसईडीसीएल द्वारा रखरखाव का कार्य किया जाएगा। इसी तरह से मनसर से पारशिवनी के बीच 33 केवी ओवरहेड लाइन का रखरखाव और 33 केवी VCB तथा ट्रांसफार्मर का रखरखाव भी किया जाएगा।
यह भी पढ़ें – महल में लापरवाही से खुदाई, झुकी इमारत, परिवार बेघर, काम्प्लेक्स के खिलाफ कोर्ट में याचिका दर्ज
नाईक तालाब में भारी मात्रा में तैयार हुई जलपर्णी को निकालने के लिए स्थानीय युवकों की मदद लेने तथा तालाब को पूर्वस्थिति में लाने के लिए आवश्यक उपाय करने के निर्देश मनपा आयुक्त अभिजीत चौधरी ने संबंधित विभाग को दिए। शुक्रवार को मनपा आयुक्त ने अधिकारियों के साथ लेंडी तालाब और नाईक तालाब का जायजा लिया।
मुख्य अभियंता मनोज तालेवार, उपायुक्त राजेश भगत, अधीक्षक अभियंता श्वेता बनर्जी, मुख्य स्वच्छता अधिकारी डॉ। गजेंद्र महल्ले, सहायक आयुक्त धनंजय जाधव, कार्यकारी अभियंता राजेश दुफारे, अश्विनी येलचेटवार, कनिष्ठ अभियंता संदीप लोखंडे, कमलाकर राजूरकर, पूर्व उपमहापौर दीपराज पार्डीकर, वीएनआईटी के डॉ। अविनाश वासुदेवन उपस्थित थे।
केंद्र सरकार के अमृत योजना के चरण-1 में प्रस्तावित कार्य पूरे हो चुके हैं जबकि चरण-2 अंतर्गत नाईक तालाब के पुनरुज्जीवन प्रकल्प के सौंदर्यीकरण का काम जारी है। विकास कार्य करते समय आ रही समस्या को लेकर आयुक्त ने जनता से संवाद किया। उन्होंने तालाब से जलपर्णी निकालने के लिए युवकों की मदद लेने की सलाह दी। आयुक्त ने बारिश के दौरान ओवरफ्लो होने वाले सीवरेज के पानी, बजरंग घाट और सड़कों पर अतिक्रमण का जायजा भी लिया। साथ ही लेंडी तालाब से जुड़े नाले को गहरा करने और सफाई के आदेश भी अधिकारियों को दिए।