नागपुर में चुनावी प्रचार (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Municipal Corporation Polls Nagpur: मनपा चुनाव के लिए 15 जनवरी को मतदान होने वाला है। सभी पार्टियों के उम्मीदवारों के चुनाव प्रचार तेज हो गए हैं। सुबह-सुबह 7-8 बजे से ही ई-रिक्शा में लाउडस्कीपर लगाकर प्रचार किया जा रहा है। नींद ही इनकी आवाज से खुल रही है।
शहर की सारी गलियों में कई-कई बार ये रिक्शे राउंड लगा रहे हैं। बड़ी पार्टियों के प्रचार प्रभाग पैनल चारों उम्मीदवारों के एक साथ किए जा रहे हैं। सभी पार्टियों ने प्रचार के लिए फिल्मी गानों पर आधारित धुन भी बनाई है। उम्मीदवार व कार्यकर्ता घर-घर पहुंच रहे हैं। गली-गली में चुनावी शोर मचा हुआ है।
पार्टी के बड़े नेताओं की सभाओं का दौर भी शुरू हो गया है। सत्ताधारी पार्टी के लिए सीएम व प्रदेशाध्यक्ष ही सभाएं ले रहे हैं। विकास कार्यों का बखान किया जा रहा है। वहीं विरोधी पार्टी के स्थानीय बड़े नेता अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में सभाएं आयोजित कर उम्मीदवारों के लिए वोट देने की अपील नागरिकों से कर रहे हैं।
शाम 5 बजे तक घर-घर संपर्क अभियान चल रहा है तो देर शाम से अलग-अलग इलाकों में सभाओं व नुक्कड़ सभाएं हो रही हैं। छोटी पार्टी व निर्दलीय उम्मीदवार अपना ध्यान घर-घर पहुंचने पर ही केन्द्रित किए हुए हैं।
यह भी पढ़ें – चुनाव में खर्च हो रहा भ्रष्टाचार का पैसा! वडेट्टीवार ने बताया महाराष्ट्र की राजनीति का ‘असली चेहरा’
सोशल मीडिया उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार का सबसे सरल व बड़ा माध्यम साबित हो रहा है। फेसबुक, इंस्टाग्राम व वाट्सएप पर वे अपने वीडियो के माध्यम से वोट की अपील कर रहे हैं। अपने प्रभाग की समस्याओं के निराकरण व विकास का वादा कर रहे हैं। सुबह-सुबह ही वाट्सएप व टेक्स्ट मैसेज के साथ उम्मीदवार गुडमार्निंग कर रहे हैं। कुछ तो उद्यानों में मॉर्निंग वॉक के दौरान लोगों से मिलने पहुंच रहे हैं।
नागपुर में चुनाव प्रचार के लिए उम्मीदवारों के पास केवल 5 ही दिन शेष बचे हैं। कम समय मिलने के चलते ही प्रचार तेजी से किया जा रहा है, ताकि कोई घर न छूट जाए। अभी भी उम्मीदवार अपने प्रभाग के सारे घरों तक नहीं पहुंच पाए हैं। 15 जनवरी को वोटिंग होगी। चुनाव का प्रचार 48 घंटे पूर्व थमेगा। 13 जनवरी की शाम प्रचार तोपें शांत करनी होंगी। इस दिन सारी पार्टियों के शक्ति प्रदर्शन वाली रैलियां निकलने वाली हैं।