SUV Overturned:नागपुर (सोर्सः सोशल मीडिया)
Nagpur Car Accident: महाराष्ट्र के नागपुर में नए साल का जश्न मनाने के लिए आयोजित पार्टी से लौट रहे 32 वर्षीय युवक की गुरुवार देर रात उस समय मौत हो गई, जब उसकी तेज रफ्तार एसयूवी अनियंत्रित होकर पलट गई और वह वाहन के पहियों के नीचे आ गया। पुलिस ने बताया कि इस हादसे में एसयूवी में सवार सात अन्य लोग घायल हो गए हैं।
पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना देर रात करीब एक बजे बोरगांव गांव में एक पेट्रोल पंप के पास हुई। मृतक की पहचान मध्यप्रदेश के जबलपुर निवासी निखिल रविंद्र गुदाधे के रूप में की गई है। पुलिस ने बताया कि एसयूवी में सवार समूह एक जनवरी को नागपुर शहर के बाहरी इलाके धापेवाड़ा स्थित एक रिजॉर्ट में आयोजित नए साल की पार्टी में शामिल होकर घर लौट रहा था, तभी यह हादसा हुआ।
बताया गया कि 31 दिसंबर को एकादशी होने के कारण समूह ने नए साल की पार्टी एक जनवरी को आयोजित की थी। तेज रफ्तार के कारण वाहन पलट गया, जिससे निखिल वाहन से बाहर गिर पड़ा और पहियों के नीचे कुचल जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में घायल सात लोगों को नागपुर के सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।
ये भी पढ़े: Nagpur Crime: शेयर निवेश में मुनाफे का झांसा, बिल्डर से 28 लाख रुपये की ठगी
इसके बाद पुलिस ने दुर्घटनास्थल का पंचनामा कर एसयूवी को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और चालक द्वारा वाहन पर नियंत्रण खोने को हादसे का कारण माना जा रहा है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि दुर्घटना के समय चालक ने शराब का सेवन किया था या नहीं। इस संबंध में घायलों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और आवश्यक तकनीकी साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं।