Nagpur Fraud Case:नागपुर में शेयर बाजार (सोर्सः सोशल मीडिया)
Ajni police case: शेयर बाजार में निवेश पर पांच प्रतिशत मासिक मुनाफा दिलाने का लालच देकर एक युवक ने नागपुर के एक बिल्डर से 28 लाख 9 हजार रुपये की ठगी की। इस मामले में अजनी थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता विश्वकर्मा नगर निवासी जितेंद्र मनोहर वंजारी (53) पेशे से बिल्डर हैं। आरोपी का नाम जायसवाल कॉलोनी, सिंदेवाही, जिला चंद्रपुर निवासी प्रणव राजू नरडे (34) बताया गया है।
जानकारी के अनुसार, वर्ष 2019 में वंजारी कुछ समय के लिए रघुजीनगर स्थित जीवन विहार कॉलोनी में रह रहे थे। इसी दौरान उनकी पहचान पड़ोस में रहने वाली नीता नरडे से हुई, जिनका बेटा प्रणव नरडे है। बाद में प्रणव ने वंजारी से संपर्क कर स्वयं को शेयर बाजार का जानकार बताते हुए निवेश पर अच्छा मुनाफा दिलाने का दावा किया। आरोपी ने वर्ष 2020 में पांच प्रतिशत मासिक रिटर्न का भरोसा दिलाकर वंजारी से एक लाख रुपये निवेश कराए और कुछ समय तक नियमित रिटर्न भी दिया। इससे विश्वास बढ़ने पर उसने सिविल स्कोर अच्छा होने का हवाला देकर कर्ज लेकर निवेश करने की सलाह दी।
आरोपी के कहने पर वंजारी ने एक निजी फाइनेंस कंपनी से 6.50 लाख रुपये का कर्ज लिया। उनके कुछ रिश्तेदारों ने भी निवेश किया। कुछ किश्तें चुकाने के बाद आरोपी ने भुगतान बंद कर दिया। पूछताछ करने पर उसने ‘निर्विघ्नम’ नामक कंपनी के माध्यम से बिटकॉइन तथा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय शेयर बाजार में ट्रेडिंग करने का दावा किया।
ये भी पढ़े: नांदेड़ से उठा टिकट विवाद, अशोक चव्हाण ने दी सफाई, कहा-मैंने किसी से कोई पैसा नहीं मांगा
वर्ष 2022 से 2024 के बीच वंजारी ने कुल 65 लाख रुपये आरोपी को दिए। बदले में आरोपी ने एक करोड़ रुपये लौटाने का आश्वासन दिया। शुरुआत में 36 लाख 91 हजार रुपये लौटाने के बाद उसने भुगतान बंद कर दिया। शेष 28 लाख 9 हजार रुपये की मांग करने पर वह शेयर बाजार में नुकसान का बहाना बनाकर टालमटोल करने लगा। अंततः पीड़ित ने अजनी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।