
बालापुर-वाड़ेगांव रोड पर भयानक दुर्घटना में पुल से नीचे गिरी कार (सौजन्यः सोशल मीडिया)
अकोला: बालापुर-वाड़ेगांव रोड पर कुपटा के पास पुल पर से वाड़ेगांव से बालापुर की ओर जा रही कार दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन लोगों की मौत हो गई तथा एक व्यक्ति के घायल होने की जानकारी मिली है। रविवार की रात करीब 11.30 बजे यह दुर्घटना घटी। जानकारी के अनुसार वाड़ेगांव से एमएच 30 जेड 7557 यह कार पुल की रैलिंग तोड़कर नीचे गिरी। इस कार में बैठे कन्हैया सिंह ठाकुर (54), विशाल सोलनकर (45), सुनील शर्मा (45) निवासी बालापुर इन तीनों की इस कार दुर्घटना में मौत हो गई। यह जानकारी पुलिस द्वारा दी गई है।
इस दुर्घटना में आशीष ठाकुर गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्हें उपचार के लिए अकोला लाया गया है। सड़क दुर्घटना के बाद मांडवा कुपटा गांव के युवकों ने गाड़ी में बैठे यात्रियों को बचाने का काफी प्रयास किया। यह घटना काफी रात को होने के कारण सड़क पर यातायात काफी कम था। एक चर्चा यह भी रही कि इस कार के पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी थी।
गांव के लोगों ने की मदद
इस दुर्घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग दुर्घटना स्थल पर पहुंचे। लोगों ने बताया कि इस सड़क दुर्घटना में कार पूरी तरह से क्षतिगस्त हो गई थी। जानकारी मिलते ही पुलिस हेड कांस्टेबल पहुरकर, सचिन कानड़े, हेड कांस्टेबल प्रशांत डोईफोडे, पुलिस कांस्टेबल अविनाश आडे, रामेश्वर देवपूजे, संदीप पेड, चालक सिद्धेश्वर कोलझाड़े आदि ने तुरंत दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर पंचनामा कर के घायलों को बालापुर के स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया। घटना की जानकारी मिलते ही बालापुर, वाड़ेगांव तथा आस-पास के क्षेत्र के नागरिकों ने तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अपनी ओर से हर संभव मदद की।
राष्ट्रीय महामार्ग पर बोरगांव मंजू पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत काटेपूर्णा के पास सोमवार की शाम दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में एक बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूत्रों के अनुसार, काटेपूर्णा से पैलपाड़ा की ओर जा रही बाइक (क्र.एमएच 30 एजे 4486) का दूसरी ओर से आ रही बाइक (क्र.एमएच 37 एके 2369) से टक्कर हो गई। इस हादसे में ओम नागे (21), निवासी खडका और दूसरी बाइक सवार विराज टेकाडे, निवासी कारंजा दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही हेड कॉन्स्टेबल महादेव पातोंड, नारायण शिंदे, आकाश यादव, गोविंद कुलकर्णी समेत पुलिस दल ने घटनास्थल पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई की। वीर भगतसिंह पथक के सदस्यों ने गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को अकोला के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराने में मदद की। हालांकि, ओम नागे को चिकित्सा जांच के बाद मृत घोषित कर दिया गया। मामले की आगे की जांच थानेदार अनिल गोपाल और पुलिस टीम द्वारा की जा रही है।






