Pardi Police Action: नागपुर के भांडेवाड़ी-पारडी (सोर्सः सोशल मीडिया)
Nagpur Marijuana Case: नागपुर शहर के पारडी थाना क्षेत्र अंतर्गत भांडेवाड़ी परिसर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने गांजा बिक्री के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया है, जबकि इस प्रकरण का मुख्य आरोपी फरार है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, उडिया मोहल्ला, गोंडपुरा, भांडेवाड़ी, पारडी निवासी रूदना जुगराज सोनार (50) अपने घर में अवैध रूप से गांजा संग्रहित कर उसकी बिक्री कर रही थी। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस टीम ने एनडीपीएस एक्ट के तहत सभी कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करते हुए उसके घर पर छापा मारा।
छापे के दौरान महिला के घर से हरे रंग का पत्तीनुमा कलीदार गांजा, जिसमें बीज और फूल शामिल थे, कुल वजन 1 किलो 496 ग्राम बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत 22 हजार रुपए बताई जा रही है। इसके अलावा गांजा बिक्री से प्राप्त 6,800 रुपए नकद भी जब्त किए गए।
ये भी पढ़े: Nagpur Crime: शेयर निवेश में मुनाफे का झांसा, बिल्डर से 28 लाख रुपये की ठगी
पूछताछ के दौरान महिला आरोपी ने बताया कि उसने यह गांजा अपने पड़ोसी रूपेश कुंदन लोखंडे (23) से खरीदा था। आरोपी की जानकारी के आधार पर पुलिस ने उसके पड़ोसी के घर की तलाशी ली, जहां से 2 किलो 938 ग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत 45 हजार रुपये है। इस मामले का मुख्य आरोपी रूपेश लोखंडे फरार है, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।