नागपुर क्राइम (डिजाइन फोटो)
Wedding Fight Nagpur: नागपुर के कलमना थाना क्षेत्र में देर रात शादी समारोह के दौरान हुए झगड़े ने हिंसक रूप ले लिया। आरोपियों ने एक युवक को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस घटना से कुछ देर पहले आरोपियों ने एक स्ट्रीट वेंडर पर भी चाकू से हमला किया था।
आरोपियों में शुभम तुरकर, सोहम उर्फ राख्या, विशाल छाबरा, अक्षय येवले और अन्य तीन अज्ञात युवक शामिल हैं। पुलिस ने हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया और कुछ आरोपियों को हिरासत में ले लिया, जबकि अन्य की तलाश जारी थी।
यह घटना गोविंद लॉन के बाहर सार्वजनिक सड़क पर हुई, जहां शादी का कार्यक्रम चल रहा था। बताया जाता है कि आरोपी लॉन में हंगामा कर रहे थे और फोटो व वीडियो शूट कर रहे टेक्नीशियन का मोबाइल छीनने की कोशिश कर रहे थे।
इसी दौरान फरियादी आकाश चनेश्वर काले के परिवार के सदस्यों से विवाद बढ़ गया। पुलिस के अनुसार गाली-गलौज और मारपीट के बीच जब फरियादी का भांजा विश्वास दशरथ गवांदे बीच बचाव करने पहुंचा, तो आरोपी सोहम उर्फ राख्या ने उसके पेट में चाकू से वार कर दिया। घायल युवक को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस जांच में सामने आया कि इस घटना से पहले आरोपियों ने गाड़ी का कट लगने के विवाद में गर्दन पांडे नामक स्ट्रीट वेंडर पर भी चाकू से हमला किया था। वेंडर पांडे जब अपना नाश्ते का ठेला लेकर घर जा रहे थे तभी आरोपियों की गाड़ी को कट लगने पर विवाद हुआ और उन्होंने चाकू से वार कर उसे घायल कर दिया।
यह भी पढ़ें – नागपुर में लग्जरी कार, जलकर खाक, देखते ही देखते हो गई स्वाहा, बाल-बाल बचे 3 सवार
पुलिस ने बताया कि कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही, जबकि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम तैनात की गई हैं। घटना के पीछे आपराधिक प्रवृत्ति के आरोपी शामिल हैं और उनकी पृष्ठभूमि की भी जांच की जा रही है।