नागपुर सुधार प्रन्यास (सोर्स: सोशल मीडिया)
Nagpur Land Fraud Case: नागपुर का कुख्यात भंगार व्यापारी संतोष उर्फ बंटी रामपाल शाहू और उसके भाई जयेश रामपाल शाहू के खिलाफ अपराध शाखा ने धोखाधड़ी का एक और मामला दर्ज किया। शाहू समाज हेल्थ एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष और सचिव न होते हुए भी दोनों ने नागपुर सुधार प्रन्यास (NIT) को फर्जी दस्तावेज देकर करीब 15,000 वर्ग फुट के भूखंड को हड़पने की कोशिश की थी।
इस संबंध में नागपुर सुधार प्रन्यास के परिमंडल-2 के संपत्ति सचिव प्रवीण डेकाटे की शिकायत पर अपराध शाखा की टीम नं. 5 ने रविवार को शाहू बंधुओं के खिलाफ मामला दर्ज किया। प्राथमिक जांच के बाद बंटी को अरेस्ट कर लिया गया।
सुधार प्रन्यास ने धर्मादाय आयुक्त कार्यालय से शाहू समाज हेल्थ एजुकेशन सोसाइटी की कार्यकारिणी की जांच की। पता चला कि न तो बंटी अध्यक्ष है और न ही जयेश सचिव। दोनों द्वारा दिए गए लेटरहेड और अन्य दस्तावेज फर्जी पाए गए। इस पर डेकाटे ने संबंधित थाने में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई।
यह भी पढ़ें:- शाह का वादा पूरा! किसानों के लिए राहत पैकेज पर लगी मुहर, महाराष्ट्र और कर्नाटक को दिए 1950 करोड़
शाहू बंधुओं के आपराधिक रिकॉर्ड को देखते हुए पुलिस ने यह मामला क्राइम ब्रांच को सौंपा। क्राइम ब्रांच की टीम नंबर 5 ने दोनों भाइयों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया।
भंगार व्यापारी बंटी और उसका भाई जयेश पहले भी कई गंभीर अपराधों में लिप्त रहे हैं। रेलवे के लोहे की चोरी से लेकर हाल ही में उजागर हुए करोड़ों के हवाला कारोबार और फर्जी बिलिंग घोटाले तक इनके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं।
फॉरेंसिक ऑडिट में यह भी सामने आया कि इन दोनों भाइयों ने 87 फर्जी कंपनियों का इस्तेमाल कर ठगी की साजिश रची थी। फर्जी बिलिंग रैकेट के मास्टरमाइंड बंटी सहित शाहू परिवार के सदस्यों के 8 बैंक खाते पुलिस ने फ्रीज कर दिए थे।