डॉ. विपीन इटनकर (सौजन्य-एएनआई स्क्रीनग्रैब)
नागपुर: महाराष्ट्र विधानसभा का बिगुल बज चुका है और इसी के साथ राजनीतिक पार्टियां अपने दल से उम्मीदवारों और उसकी सीटों को लेकर बैठकें तेज कर रही हैं। विधानसभा चुनाव के लिए अब महाराष्ट्र के सभी जिलों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके लिए नागपुर में भी नामांकन दाखिल करने के लिए पूरी तैयारी हो चुकी है।
इसकी जानकारी खुद नागपुर के जिला कलेक्टर विपिन इटनकर ने दी है। 20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव के लिए आज से नागपुर में उम्मीदवार विधानसभा चुनाव में नामांकन दाखिल करने में सक्षम रहेंगे। साथ ही उन्होंने मतदाताओं से कम-से-कम 70 प्रतिशत मतदान करने का आग्रह भी किया है।
जिला प्रशासन और रिटर्निंग ऑफिसर आज से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू कर रहे हैं, जो 29 अक्टूबर तक चलेगी।
#WATCH | Filing of nominations begins for Maharashtra Assembly polls to be held on 20th November, in Nagpur Nagpur District Collector Vipin Itankar says, "District Administration and Returning Officer are prepared as nominations filing starts today till 29th October. On 20th… pic.twitter.com/J6ZfPSgE4q — ANI (@ANI) October 22, 2024
20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए नागपुर में नामांकन दाखिल करना शुरू हो गया है। नागपुर के जिला कलेक्टर विपिन इटनकर ने कहा, “जिला प्रशासन और रिटर्निंग ऑफिसर आज से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू कर रहे हैं, जो 29 अक्टूबर तक चलेगी। 20 नवंबर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और नामांकन केंद्र और स्ट्रांग रूम तैयार हैं। सभी अधिकारी आदर्श आचार संहिता के क्रियान्वयन को सुनिश्चित कर रहे हैं। साइबर विशेषज्ञों को सोशल मीडिया ट्रैकिंग टीम का हिस्सा बनाया गया है। मैं मतदाताओं से जिले में कम से कम 70% मतदान करने का आग्रह करता हूं।”
यह भी पढ़ें- नाकाबंदी के दौरान ग्रामीण क्षेत्र में पुणे पुलिस ने जब्त की करोड़ों की नकदी, आयकर और चुनाव आयोग एक्शन में
बता दें, कि भारतीय जनता पार्टी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। भारतीय जनता पार्टी की इस सूची में कुल 99 उम्मीदवारों का नाम घोषित किया गया है। इस सूची में देखा जाए तो उत्तर भारत से सिर्फ एक ही उम्मीदवार को चुना गया है, जिससे उत्तर भारत की जनता भाजपा ने नाराज हो सकती है।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव पहले सीटों के बंटवारे को लेकर महाविकास आघाड़ी की आज अहम बैठक होने वाली है। इस बैठक के बाद उम्मीद है कि सीटों के उपर कोई नई खबर सामने आए। इस बैठक में शामिल होने से पहले कांग्रेस के नेता बालासाहेब थोरात भी शरद पवार से मिलने पहुंचे है।
यह भी पढ़ें- कल्याण पूर्व में महायुति में पड़ी फूट, कई लोगों ने उठाया बगावत का झंडा, सुलभा गायकवाड़ की टिकट पर हुआ बवाल