गांजा तस्कर गिरफ्तार (डिजाइन फोटो)
Ganja Seized Nagpur: नागपुर शहर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन थंडर के तहत नागपुर क्राइम ब्रांच को एक बड़ी सफलता हाथ लगी। पारडी पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत भंडारा-नागपुर हाईवे पर कापसी बुर्ज गांव के पास क्राइम ब्रांच यूनिट-5 ने छापामार कार्रवाई करते हुए एक कार से 5 किग्रा गांजा बरामद किया।
मामले में पुलिस ने मौके से 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने गांजा और कार समेत करीब 6.50 लाख रुपये का माल जब्त किया। गिरफ्तार आरोपियों के नाम फैजान फिरोज अंसारी, अहमद खान, मोहम्मद शाहीद और फिरदोस खान बताए गए हैं। सभी आरोपी नागपुर के कामठी क्षेत्र के निवासी हैं।
क्राइम ब्रांच को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर ओडिशा से सड़क मार्ग के जरिए गांजे की खेप लेकर नागपुर आने वाले हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए यूनिट-5 की टीम ने भंडारा–नागपुर हाईवे पर संदिग्ध वाहनों पर नजर रखना शुरू किया। शुक्रवार तड़के कापसी बुर्ज गांव के सामने रोड पर एक सिल्वर रंग की 7 सीटर कार को रोका गया।
यह भी पढ़ें – नागपुर महापौर चुनाव: गडकरी-फडणवीस ने तय किए नाम, पर सीधे 2 फरवरी को खुलेगा ‘राज’
जब कार की तलाशी ली गई तो उसमें रखी एक प्लास्टिक बोरी से कुल 5 किग्रा गांजा बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार बरामद गांजे की बाजार कीमत लगभग 1.25 लाख रुपये है। इसके अलावा गांजा रखने में इस्तेमाल की गईं प्लास्टिक पन्नियां, नकद राशि, 3 मोबाइल फोन तथा गांजा तस्करी में प्रयुक्त कार को भी जब्त की गई।
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया है कि यह गांजा ओडिशा राज्य के काटाबांजी निवासी एक तस्कर, जिसे वे ‘रवि भाई’ के नाम से जानते हैं, से खरीदा गया था। पुलिस अब इस मामले में मुख्य सप्लायर ‘रवि भाई’ की तलाश में जुट गई है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि नागपुर शहर में गांजे की सप्लाई कहां और किन लोगों को की जानी थी। पारडी पुलिस थाने में आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई।