नागपुर. सोनेगांव थाना क्षेत्र में एक ही दिन में चोरी की 3 वारदातों को अंजाम देने वाले सेंधमार को पुलिस की क्राइम ब्रांच ने धर दबोचा. आरोपी का नाम बूटीबोरी निवासी अमोल राऊत बताया गया. पुलिस ने आरोपी से सोना-चांदी के गहने एवं 10,05,000 रुपये कैश सहित कुल 33,05,000 रुपये का माल जब्त कर लिया.
जांच में खुलासा हुआ है कि बीते 20 दिनों में सोनेगांव थाना क्षेत्र में हुई चोरी की वारदातों को अमोल ने अंजाम दिया है. मिली जानकारी के अनुसार गत दिनों से सोनेगांव क्षेत्र में चोरी की वारदातें बढ़ गई थीं. रविवार को एक ही दिन में 3 चोरी की घटनाएं सामने आई थीं. पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरंभ की.
जांच के दौरान पुलिस की क्राइम ब्रांच को आरोपी के बारे में सूचना मिली. जाल बिछाकर उसे दबोचा गया. पूछताछ में आरोपी ने चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली. अधिक पूछताछ में अमोल ने बीते कुछ दिनों से सोनेगांव में हुई चोरी को अंजाम देना कबूला. सोनेगांव थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज है. आगे की जांच जारी है.