ऐन वक्त पर चुनाव रद्द करना समझ से परे (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Nagpur Political News: नगर परिषद एवं नगर पंचायत चुनावों की वोटिंग से ठीक 48 घंटे पूर्व अचानक कुछ सीटों पर अध्यक्षों और सदस्यों के चुनाव स्थगित करने के फैसले पर राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने नाराज़गी व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि मतदान से पहले ऐसा निर्णय लेना समझ से परे है। किन नियमों के तहत यह निर्णय लिया गया, इसका अध्ययन करना होगा।
उन्होंने कहा, “यदि 23 नवंबर को ही इस मामले पर विचार हो जाता तो इतनी भागदौड़ नहीं होती। मतदान के ठीक एक दिन पहले ऐसे चौंकाने वाले निर्णय लेना उचित नहीं है।”
वे नागपुर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
महा यूति में मतभेदों को खारिज करते हुए बावनकुले ने कहा कि कुछ स्थानों पर मैत्रीपूर्ण लड़ाई हो रही है। “भले ही हम एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हों, फिर भी हमारे बीच मतभेद नहीं है। समन्वय के साथ महायुति कायम रहेगी। 2 दिसंबर के बाद सभी मतभेद खत्म हो जाएंगे।”
बीजेपी के आंतरिक सर्वे पर बोलते हुए बावनकुले ने कहा कि “हमें पूरा विश्वास है कि जैसे विधानसभा चुनाव में 3 करोड़ 18 लाख वोटों के साथ सरकार बनी, वैसे ही निकाय चुनाव में भी हम दो-तिहाई बहुमत से विजयी होंगे।”
LIVE |📍कोराडी | पत्रकारांशी संवाद (01-12-2025) https://t.co/oEDeEMH69B — Chandrashekhar Bawankule (@cbawankule) December 1, 2025
कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले द्वारा लगाए गए ‘ऑपरेशन लोटस’ के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए बावनकुले ने कहा:
“हम ऐसी किसी चीज में शामिल नहीं हैं। पटोले केवल 200 वोटों से जीते हैं, इसलिए वे हताश हैं। उनके साकोली विधानसभा क्षेत्र में कई कार्यकर्ता कांग्रेस छोड़ कर जा चुके हैं।”
ये भी पढ़े: मैं टकला हो गया हूं फिर भी…अजित पवार ने भरी सभा बोली ऐसी बात कि ठहाके लगाने लगी जनता
उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस आज सिकुड़ता हुआ दल बन गई है और उसके कई पदाधिकारी व नगरसेवक भाजपा के संपर्क में हैं। “निकाय चुनावों में हार के बाद कांग्रेस में और बड़ी खाई पैदा होगी। इसी डर से नाना पटोले ‘कांग्रेस बचाओ अभियान’ के नाम पर फेक नैरेटिव फैला रहे हैं।”