बुटीबोरी उड़ान पुल (सोर्स: सोशल मीडिया)
नागपुर: नागपुर-चंद्रपुर हाईवे पर बुटीबोरी में बने उड़ान पुल की मरम्मत के बाद इस पुलिया से वाहनों का आवागमन शुरु हो गया है। शनिवार दोपहर 3.15 बजे बुटीबोरी के पुलिस निरीक्षक प्रतापराव भोसले के हाथों श्रीफल फोड़कर इस उड़ान पुल को शुरु कर दिया गया है। उड़ान पुल के क्षतिग्रस्त होने के बाद से इस पुल से आवागमन 24 दिसंबर से प्रतिबंधित कर दिया गया था।
लगभग 5 माह तक उड़ान पुल की दुरुस्ती का कार्य कछुआ चाल से चलता रहा और बुटीबोरी चौक पर जनता को काफी परेशानी झेलनी पड़ी थी। भारी ट्रैफिक के कारण इस पुल के नीचे आए दिन दुर्घटनाएं होती रही। कई बार इस उड़ान पुल के नीचे जाम लगकर वाहनों की लंबी कतार लगी रहती थी जिसके कारण एम्बुलेंस व स्कूली बच्चों की काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
उड़ान पुल के ऊपरी कुछ भाग में एक तरफ डिवाइडर दोनों साइड में बनाये जायेंगे जिसके कारण हल्के वाहन एक तरफ और भारी वाहन एक तरफ चलेंगे इस डिवाइडर का काम भी जल्द शुरू होगा। इससे ट्राफिक के आवागमन में परेशानी नहीं होगी।
बुटीबोरी की जनता को काफी परेशानी का सामना इस उड़ान पुल के क्षतिग्रस्त होने के कारण करना पड़ा। स्कूल के बच्चे एम्बुलेंस व कामगारों को इस चौक से निकलते समय काफी परेशानी का सामना करना पड़ा स्कूली बच्चे स्कूल में समय पर नहीं पहुंच पाते थे चौक पर लगे जाम में काफी समय तक रुकना पड़ता था जिसके कारण शिक्षा पर भी प्रभाव पड़ रहा था। अब आए दिन यहां होने वाली दुघटिनाओं से भी निजात मिली है।
नागपुर की ओर जाने वाले भारी वाहनों के कारण एमआयडीसी रोड से आनेवाले कामगारों को भी परेशानी का सामना करना पड रहा था। बुटीबोरी ट्राफिक पुलिस को भी 5 माह में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा और पुलिस थाना सर्विस रोड को लगकर ही होने के कारण समय समय पर ट्राफिक पुलिस ने भी काफी जनता का साथ दिया।
ठाकरे नगरसेवकों की शिंदे सेना में भर्ती; एक तीर से होगें दो शिकार, कौन है रडार पर?
जाम जैसी स्थिति होते ही ट्राफिक को सुचारू करने में ट्राफिक पुलिस ने मदद की अब उड़ान पुल शुरू होते ही बुटीबोरी की जनता को राहत मिलेगी। यह अपेक्षा महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव मुजिब पठान ने व्यक्त की।