
छांगुर बाबा (सौ. सोशल मीडिया )
Nagpur News In Hindi: उत्तर प्रदेश एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) और नागपुर ATS की संयुक्त टीम ने शनिवार तड़के एक समन्वित कार्रवाई में खुद को उपदेशक बताने वाले छांगुर बाबा के एक करीबी सहयोगी को उत्तर नागपुर के आसीनगर इलाके से गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान 40 वर्षीय इधु इस्लाम के रूप में हुई है। उसे सुबह करीब 5 बजे आसीनगर की एक संकरी गली से हिरासत में लिया गया। जांच एजेंसियों के अनुसार, इधु इस्लाम छांगुर बाबा का भरोसेमंद सहयोगी था और कथित तौर पर उसके आर्थिक लेन-देन और फंड प्रबंधन की जिम्मेदारी संभालता था।
इस संयुक्त ऑपरेशन में पांचपावली पुलिस के साथ-साथ नागपुर शहर पुलिस की अन्य यूनिट्स भी शामिल थीं। सूत्रों के मुताबिक, इधु इस्लाम के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट पहले से जारी था और वह पिछले दो वर्षों से फरार चल रहा था। उत्तर प्रदेश पुलिस की कई कोशिशों के बावजूद वह लगातार अपनी गिरफ्तारी से बचता रहा, लेकिन आखिरकार उसे नागपुर में ट्रैक कर लिया गया।
जांच अधिकारियों का कहना है कि छांगुर बाबा की गतिविधियों की जड़ें पहले नागपुर में थीं, जहां वह कई वर्षों तक सक्रिय रहा। बाद में उसने अपना ठिकाना और कथित नेटवर्क उत्तर प्रदेश में स्थानांतरित कर लिया।
ये भी पढ़ें :- BMC Election 2026: कांग्रेस को करारी हार, वर्षा गायकवाड़ का फैसला पड़ा भारी
पुलिस का आरोप है कि छांगुर बाबा संगठित और योजनाबद्ध तरीके से धर्म परिवर्तन से जुड़े मामलों में संलिप्त रहा है, जिनसे जुड़े वित्तीय और लॉजिस्टिक इंतजामों में इधु इस्लाम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है। जांच एजेंसियों का कहना है कि इस मामले में आगे और गिरफ्तारियां या अहम खुलासे होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।






