नागपुर क्राइम (डिजाइन फोटो)
Nagpur Crime News: अजनी थाना क्षेत्र में रहने वाले मां-बेटे ने चंद्रपुर के चर्चित चोरों के साथ गैंग बना ली। पहले तो कांट्रैक्टर के घर की रेकी की गई। फिर बाद में सेंध लगाकर 40 तोला सोना और नकद सहित 20.62 लाख रुपये का माल चोरी किया गया। क्राइम ब्रांच के सेंधमारी विरोधी दस्ते ने प्रकरण की बारीकी से जांच कर वारदात का पर्दाफाश किया। मां-बेटे के साथ ही चंद्रपुर के 2 चर्चित चोरों को गिरफ्तार किया गया।
पकड़े गए आरोपियों में जयभीमनगर, रामेश्वरी निवासी रोहित तोपन मनोहर (26), रत्नमाला तोपन मनोहर (45), बिसापुरी, चंद्रपुर निवासी रूपेश चंद्रभान आत्राम (24) और बंगाली कैंप, चंद्रपुर निवासी अतुल विकास राणा (26) का समावेश है। विगत 8 अक्टूबर की रात रामेश्वरी के वसंतनगर में रहने वाली सुभाष रायबोले नामक कांट्रैक्टर के घर में चोरी की वारदात हुई थी।
उन्होंने अपने घर में कुत्ता पाल रखा है। रात में वह बाहर जाने के लिए भौंकता है। इसीलिए घर का पिछला दरवाजा खुला रखा जाता है। इस बात की जानकारी रत्नमाला और रोहित को थी। दोनों ने अपने रिश्तेदार रूपेश और अतुल को चंद्रपुर से नागपुर बुलाया। लगातार 8 दिनों तक रायबोले परिवार की गतिविधियों और घर की रेकी की गई। पालतू श्वान किस समय पर बाहर जाता है, इस पर भी निगरानी की गई।
8 अगस्त को तड़के श्वान घर के बाहर निकला और आरोपी भीतर घुस गए। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने अजनी के अलावा हुड़केश्वर थाना क्षेत्र में 1, वर्धा के हिंगनघाट में 2 और चंद्रपुर के रामनगर में 1, ऐसे कुल 5 वारदातों को अंजाम देने की कबूली दी।
यह भी पढ़ें – Operation Thunder: नागपुर में 2 ड्रग पैडलर गिरफ्तार, 57 ग्राम MD और 9 लाख का माल जब्त
पुलिस ने आरोपियों से नकद, सोने-चांदी के जेवरात, 2 दोपहिया और 4 मोबाइल सहित 18.61 लाख रुपये का माल जब्त किया। इंस्पेक्टर भारत कर्हाड़े, एपीआई नितिन चुलपार, पीएसआई राहुल रोटे, हेड कांस्टेबल नितिन तिवारी, प्रशांत गभने, श्रीकांत उइके, प्रवीण रोड़े, राकेश ठाकुर, नीलेश त्रिपात्रे, अमन राऊत, सुधीर पवार, हंसराज ठाकुर और विवेक झिंगरे ने कार्रवाई को अंजाम दिया।