बॉम्बे हाई कोर्ट (सोर्स: सोशल मीडिया)
Bombay High Court News: सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने केंद्र सरकार को मुंबई उच्च न्यायालय में अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में नागपुर के 4 वकीलों की नियुक्ति की सिफारिश की है। इन सिफारिशों को राज्य सरकार द्वारा मंजूरी मिलने के बाद केंद्र सरकार ने अंतिम रूप दिया है।
जिन 4 वकीलों के नामों की सिफारिश की गई है उनमें अधिवक्ता मेहरोज खान पठान, अधिवक्ता राज दामोदर वाकोडे, अधिवक्ता नंदेश शंकर देशपांडे और अधिवक्ता रजनीश रत्नाकर व्यास शामिल हैं। ये सभी वकील वकालत के विभिन्न क्षेत्रों में लंबे समय का अनुभव रखते हैं जिसमें संवैधानिक, दिवानी और आपराधिक कानून के मामले शामिल हैं।
इस बीच, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने कुल 14 वकीलों को न्यायाधीश बनाने की सिफारिश की है। इनमें अधि। संदेश पाटिल, अधिवक्ता श्रीराम सिरसाट, अधिवक्ता रणजीत सिंह राजा भोसले, अधिवक्ता आशीष चव्हाण, अधि। फरहान दुबाश, अधिवक्ता आबासाहेब भिड़े, अधिवक्ता हितेन वेनेगांवकर, अधिवक्ता अमित जामसंदेकर, अधिवक्ता वैशाली पाटिल-जाधव और अधिवक्ता सिद्धेश्वर ठोंबरे के नाम भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें:- नागपुर के 130 गांवों को बारिश की मार, 571.30 हेक्टेयर में खरीफ फसल डूबी, 790 किसान प्रभावित
कॉलेजियम ने मुंबई उच्च न्यायालय में अतिरिक्त न्यायाधीशों के रूप में नियुक्ति के लिए इन सभी 14 वकीलों का साक्षात्कार लिया था और उसके बाद ही उनकी सिफारिश की थी। कॉलेजियम ने पाया है कि इन सभी वकीलों ने आपराधिक और अन्य मामलों को सफलतापूर्वक संभाला है और उनके अब तक के करिअर को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने उन्हें न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने का निर्णय लिया है।
बता दें कि 18 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई ने बंबई उच्च न्यायालय की कोल्हापुर पीठ का विधिवत उद्घाटन किया। कोल्हापुर सर्किट बेंच का वास्तविक कामकाज 18 अगस्त से नियमित रूप से शुरू हुआ। यह बॉम्बे हाई कोर्ट की चौथी पीठ है।