सांसद ने लगाई मनपा को फटकार (सौजन्य-नवभारत)
Nagpur NMC: 69वें धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस के उपलक्ष्य में यहां दीक्षाभूमि पर आने वाले लाखों अनुयायियों के लिए एक ओर जहां महानगर पालिका नागरिक सुविधाओं की व्यापक तैयारी को अंतिम रूप दे रही है तो दूसरी ओर कुछ मुद्दों को लेकर विवाद भी देखने को मिल रहा है। इसी तरह का एक मसला उस समय उजागर हुआ जब समाज कल्याण विभाग की इमारत के पिछले हिस्से में अस्थायी शौचालय के निर्माण को लेकर सांसद श्याम बर्वे ने मनपा को कड़ी फटकार लगाई।
तुरंत प्रभाव से मनपा आयुक्त अभिजीत चौधरी को बुलाकर इसमें सुधार करने के निर्देश भी दिए। बहरहाल मनपा की ओर से तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। अंतिम चरण में चल रही तैयारियों का हवाला देते हुए जिम्मेदारी संभाल रहे उपायुक्त मिलिंद मेश्राम ने अनुयायियों को 30 सितंबर से ही सेवा-सुविधाएं मिलने की जानकारी दी।
मनपा द्वारा स्वच्छता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। दीक्षाभूमि और आसपास के प्रमुख स्थानों जैसे आईटीआई परिसर, माता कचेरी और जेल परिसर में लगभग 1000 स्थायी और अस्थायी शौचालयों की व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा 7 चलते-फिरते (मोबाइल) शौचालय भी उपलब्ध होंगे। इन शौचालयों की नियमित सफाई के लिए 4 सक्शन कम जेटिंग मशीनें तैनात रहेंगी।
पूरे परिसर को स्वच्छ रखने के लिए 3 पालियों में 650 सफाई कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं। अनुयायियों को कोई असुविधा न हो, इसके लिए परिसर में उगी अतिरिक्त घास और झाड़ियों को काटा गया है, जमीन को समतल किया गया है और नालियों से गाद निकाली गई है। परिसर में कचरा डालने के लिए 200 अतिरिक्त कूड़ेदान भी रखे जा रहे हैं।
बाहर से आने वाले अनुयायियों के विश्राम के लिए आईटीआई परिसर में एक भव्य मंडप बनाया जा रहा है। बारिश की संभावना को देखते हुए विश्राम स्थलों पर शेड लगाए गए हैं और जमीन पर प्लाईवुड बिछाया जा रहा है ताकि किसी को परेशानी न हो।
यह भी पढ़ें – धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस पर नागपुर-पुणे-मुंबई समेत इन जिलों के लिए 12 स्पेशल ट्रेनें, जानें समय
धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस के लिए दीक्षाभूमि पर पहुंचने मनपा के परिवहन विभाग की ओर से विशेष व्यवस्था की गई है। 30 सितंबर से 3 अक्टूबर तक नियोजन किया गया है। 11 मार्गों पर बसों का संचालन किया जाएगा। दीक्षाभूमि से ड्रैगन पैलेस, अंबाझरी, नारा, नागसेनवन, रामेश्वरी, यशोधरा नगर, भीम चौक, राणीदुर्गावती नगर मार्ग पर बसों को चलाया जाएगा।