प्रवीण तंत्रपाडे और सुरेंद्र टिंगने (सौजन्य-नवभारत)
Rashtriya Nagpur Corporation Employees Association: महानगर पालिका में कर्मचारियों के हितों के लिए लंबे समय से आंदोलन किए जा रहे हैं। आंदोलन के बाद कई मामलों में संगठन को सफलता भी हासिल हुई किंतु कई मसले अभी भी अटके हुए हैं। अब नई कार्यकारिणी का गठन हो चुका है।
इसलिए नए जोश के साथ संगठन के पदाधिकारियों और सदस्यों के साथ मिलकर सदस्यों के लिए कड़ा संघर्ष करने की मंशा नवनिर्वाचित महासचिव प्रवीण तंत्रपाडे ने जताई। राष्ट्रीय नागपुर कॉरपोरेशन एम्प्लॉइज एसोसिएशन (इंटक) के वर्ष 2025-2028 की अवधि के लिए त्रैवार्षिक निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी की गई। इस निर्वाचन के माध्यम से संगठन की नई कार्यकारिणी का चयन किया गया।
इस निर्वाचन के लिए कुल 2,329 सदस्यों ने मतदान किया। प्रारंभ में जनरल काउंसिल के 75 सदस्यों के लिए नामांकन पत्र खरीदे गए लेकिन केवल 56 नामांकन पत्र जमा किए गए। निर्वाचन नियम के अनुसार जो सदस्य तीन साल से अधिक समय से संगठन के सदस्य नहीं थे उनके नामांकन आवेदन स्वीकार नहीं किए गए। इस वजह से बाद में सदस्य बनने वालों के आवेदन भी खारिज कर दिए गए। नामांकन पत्रों की जांच के बाद कुछ नामांकन पत्र रद्द कर दिए गए।
प्रत्येक विभाग से दो प्रतिनिधियों का चुनाव होना था लेकिन केवल एक-एक आवेदन प्राप्त होने के कारण 53 आवेदन ही शेष रह गए। जिन प्रत्याशियों ने अंतिम तिथि तक अपनी उम्मीदवारी दाखिल की थी उनमें से 50 विभागीय प्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। निर्वाचन निर्णय अधिकारी सुभाष इंगले ने 20 रिक्त प्रतिनिधियों के लिए चुनाव कराने की घोषणा की। बाद में 5 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए।
यह भी पढ़ें – हीरानंदानी ने बताया हाउसिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर से कैसे बदलेगा देश का भविष्य, गरीबों तक पहुंचेगा लाभ
अध्यक्ष-सुरेंद्र टिंगने, उपाध्यक्ष-बाबा श्रीखंडे, उपाध्यक्ष-सचिन मेश्राम, जनरल सेक्रेटरी-प्रवीण तंत्रपाडे, सचिव-विकास सरोदे, संजय शिंगणे, कोषाध्यक्ष-योगेश बोरकर, संगठन मंत्री-मंगेश देशपांडे और सदस्य के रूप में अभय अपानवार, भूपेंद्र तिवारी, मंगेश राऊत, सतीश जनवारे, प्रदीप होले, विजय मरघडे, विनीत टेंभूर्णे, विजय खोबरागडे, आशुतोष पानतावणे, रविन्द्र बंड, सुरेंद्र बेले, अनिल दवंडे, उस्मान गणी खान, सत्येन चंदनखेडे।