यस बैंक के अधिकारी से मारपीट (सौजन्य-एक्स)
Nagpur MNS News: माउंट रोड सदर स्थित यस बैंक के कार्यालय में मनसे कार्यकर्ताओं द्वारा एक लोन अधिकारी के साथ मारपीट की गई जिससे हड़कंप मच गया है। दरअसल इंद्रजीत मुले नामक ग्राहक ने यस बैंक से कर्ज लेकर जेसीबी खरीदी थी। शुरू में उसने किस्त की रकम नियमित जमा की लेकिन बाद में आर्थिक अड़चन के चलते कुछ किस्तें जमा नहीं कीं। आरोप है कि उसके बाद बैंक ने बैकडेट से उसे नोटिस देकर जेसीबी जब्त कर ली।
मुले का कहना है कि बार-बार बैंक जाकर शेष कर्ज जमा करने की तैयारी जताई लेकिन बैंक अधिकारी जेसीबी को बेच दिये जाने की बात कर रहे थे। जानकारी निकाली तो पता चला कि जेसीबी बैंक के यार्ड में रखी है। उसने मनसे के शहर अध्यक्ष चंदू लाडे को अपनी परेशानी बताई। यह भी संदेह जताया कि बैंक अधिकारी झूठी जानकारी देकर कुछ विक्रेताओं से मिलीभगत कर जेसीबी को बेचने का प्रयास कर रहे हैं। उसके बाद लाडे के नेतृत्व में मनसे कार्यकर्ताओं ने बैंक में धावा बोला।
मनसे के लगभग 40-50 कार्यकर्ता मोर्चा लेकर तीसरी मंजिल स्थित बैंक पहुंच गए। दोपहर करीब 12 बजे आंदोलन शुरू कर दिया। इस दौरान पुलिस का तगड़ा बंदोबस्त लगाया गया था। गुस्साएं कार्यकर्ताओं को देखते हुए बैंक प्रबंधन ने शटर पहले ही बंद कर रखा था। आंदोलनकारियों ने बैंक के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। पुलिस के साथ भी शाब्दिक विवाद हुआ।
मनसे कार्यकर्ताओं ने नागपुर में नगर अध्यक्ष चंदू लाडे के नेतृत्व में माउंट रोड स्थित यस बैंक के ब्रांच में धावा बोला और मैनेजर पर हमला कर दिया. आरोप था कि बैंक ने एक मराठी ग्राहक को बिना किसी पूर्व सूचना के लोन पर खरीदी गई जेसीबी मशीन को अवैध रूप से ज़ब्त कर नीलाम कर दिया है. pic.twitter.com/pNNSTdpD7W — GARIMA SINGH (@azad_garima) August 5, 2025
बैंक का एक कार्यालय बिल्डिंग के चौथे माले पर होने का पता चलते ही आंदोलनकारी ऊपर पहुंच गए। यहां एक लोन अधिकारी के साथ उनका विवाद हो गया जिसके चलते कार्यकर्ताओं ने उनके साथ मारपीट की। पुलिस ने बीचबचाव कर अधिकारी को छुड़ाया। घटना से परिसर में तनाव की स्थिति बन गई थी। आंदोलनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर ग्राहक को आवश्यक कार्यवाही कर जेसीबी वापस नहीं की गई तो तीव्र आंदोलन फिर किया जाएगा।
यह भी पढ़ें – मनसे कार्यकर्ताओं ने बैंक पर बोला हल्ला, हिंदी आवेदन को लेकर भड़का विवाद
बैंक प्रबंधन की ओर से मारपीट करने वाले आंदोलनकारियों के खिलाफ शिकायत की गई। सदर पुलिस ने धारा 135 के तहत मामला दर्ज कर आंदोलनकारियों को गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार, पुलिस ने गिरफ्तार कार्यकर्ताओं को सूचना पत्र (वार्निंग) देकर छोड़ दिया।