धनतेरस पर सोना-चांदी (डिजाइन फोटो)
Gold-Silver Market on Dhanteras: सोने और चांदी की कीमतें छलांग पर छलांग लगाकर रोज नया रिकॉर्ड बना रहीं हैं। शहर में सोने का भाव 3 प्रतिशत जीएसटी के साथ 1,33,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं चांदी के भाव जीएसटी के साथ 1,86,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गये।
बिना जीएसटी के मार्केट में सोना जहां 1,30,400 रुपये प्रति 10 ग्राम तो वहीं चांदी 1,83,300 रुपये प्रति किलो चल रही है। धनतेरस से पहले दोनों कीमती धातुओं ने नया रिकॉर्ड बनाने के बावजूद लोगों में सोने और चांदी की चमक कम होती नजर नहीं आ रही है। दिवाली की तरह सराफा मार्केट में चमक रहा है।
कीमतों को देखते हुए त्योहार पर ग्राहक कम कैरेट वाले गहनों को पसंद कर रहे हैं। धनतेरस और दिवाली पर शगुन के तौर पर सोने और चांदी की खरीदारी पारंपरिक है। इसे देखते हुए सराफा व्यापारियों ने भी मार्केट में हल्के वजन के गहनों की रेंज पेश की है।
व्यापारियों के अनुसार धनतेरस और दिवाली भारत में सोने की खरीदारी का सबसे बड़े अवसर होते हैं। ग्राहक पारंपरिक रूप से कम से कम एक प्रतीकात्मक खरीदारी जरूर करते हैं। लगातार सोने की कीमतें बढ़ने की वजह से ग्राहक कीमतों में गिरावट का इंतजार करने की बजाय खरीदारी करना पसंद कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें – सोने ने बनाया नया ऑल-टाइम हाई, कीमतों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड; चांदी ₹6,000 सस्ती हुई
दूसरी ओर पुराना सोना व आभूषणों के बदलने का चलन तेजी से बढ़ा है जिसमें 30% की वृद्धि देखी जा रही है। उपभोक्ता अपने पुराने आभूषण व सोने के बदले नए आभूषण की खरीदारी कर रहे हैं। वहीं 18 कैरेट के हल्के डायमंड आभूषणों की ओर रुझान बढ़ा है।