
लोजपा (सौजन्य-नवभारत)
Mahayuti Alliance LJP: लोकजन शक्ति पार्टी (रामविलास) मनपा व जिला परिषद चुनावों में कुछ सीटों पर अपने स्वतंत्र उम्मीदवार उतारेगी तो अधिकतर में महायुति के साथ रहेगी। यह जानकारी प्रेस परिषद में प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद कुदले ने दी। उन्होंने बताया कि पार्टी की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया।
उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव भाजपा व सहयोगी दलों के साथ गठबंधन में लड़े जाएंगे और महायुति के उम्मीदवार को समर्थन दिया जाएगा और राज्य के कुछ स्थानों पर पार्टी अपने समर्थित उम्मीदवार उतारेगी। उन्होंने अपेक्षा जताई कि महायुति के नेता राज्य स्तरीय समितियों में लोजपा के कार्यकर्ताओं को शामिल करेंगे।
उन्होंने कहा कि बिहार में जिस तरह भाजपा और सहयोगी दलों ने एकजुट होकर चुनाव लड़ा और विपक्ष को पराजित किया उसी प्रकार महाराष्ट्र में भी महायुति को ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से अच्छा समर्थन मिल रहा है। इस चुनाव में महाविकास आघाड़ी को बाहर कर देंगे।
यह भी पढ़ें – Mission BMC: राज ठाकरे ने बांद्रा में फूंका चुनावी बिगुल, ‘रंगशारदा’ में जुटे MNS के दिग्गज नेता
उन्होंने बताया कि विदर्भ की पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया है और पार्टी नए नेतृत्व को अवसर देने का प्रयास कर रही है। पूर्व विदर्भ की जिम्मेदारी एड। बम श्रीकृष्ण, पश्चिम की पंकज मनोहरे और नागपुर संभाग का प्रभार बबलू कडबे को सौंपा गया है।
नये कार्यकर्ताओं को साथ लेकर जिले-जिले में संगठन को मजबूत करने का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर अशोक गायकवाड़, तुषार मोहोल, विजय मालवणकर, शक्ति खत्री, मनोज शिंदे, प्रभुदास दांडरा व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।






