समृद्धि महामार्ग पर दिखा तेंदुआ (सौजन्य-नवभारत)
Hingana MIDC: नागपुर के हिंगना तहसील के गुमगांव और कोतेवाड़ा क्षेत्र में पिछले दो दिनों से लगातार तेंदुए के देखे जाने की खबर से स्थानीय नागरिकों में भय का वातावरण बना हुआ है। यह वही तेंदुआ होने की संभावना जताई जा रही है, जिसे कुछ दिन पहले मिहान क्षेत्र में देखा गया था। दो दिन पहले ग्रीनफील्ड सोसाइटी (जामठा परिसर) में रात करीब 10 बजे, रास्ते से गुजर रहे दो सुरक्षा रक्षकों को यह तेंदुआ दिखाई दिया।
उन्होंने तुरंत हिंगना थाने के थानेदार जितेंद्र बोबडे को इसकी सूचना दी। इसके बाद पुलिस अधिकारी अरविंद नाइक, सुभाष मारवते, सिपाही अनिल झाडे, संजू तायडे, रूपेश हिवाले और आकाश उईके ने पेट्रोलिंग वाहन और सायरन के साथ मौके पर पहुंचकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। टॉर्च की रोशनी और आवाज के जरिए तेंदुए को वहां से भगाया गया।
गुरुवार 9 अक्टूबर की रात फिर से गुमगांव के पास समृद्धि महामार्ग के सर्विस रोड पर तेंदुए को बैठे हुए देखा गया। वहां से गुजर रहे कई राहगीरों ने उसकी मौजूदगी की पुष्टि की। यह इलाका समृद्धि महामार्ग के प्रवेश बिंदु के नजदीक है, जहां रात भर वाहनों की आवाजाही बनी रहती है। बूटीबोरी MIDC के लिए रोजाना हिंगना तहसील से बड़ी संख्या में मजदूर इसी मार्ग से आवाजाही करते हैं।
तेंदुए की बढ़ती गतिविधियों से इस क्षेत्र के किसानों और मजदूरों में डर का माहौल फैल गया है। नागरिकों ने मांग की है कि तेंदुए को तुरंत पकड़कर सुरक्षित स्थान पर भेजा जाए।
यह भी पढ़ें – TCS मिहान में घूम रहा तेंदुआ, सोशल मीडिया पर जमकर वीडियो वायरल, डर का माहौल, देखें VIDEO
यह क्षेत्र हिंगना और बूटीबोरी वनविभाग की सीमा पर आता है। दोनों विभागों के अधिकारी और कर्मचारी तेंदुए की तलाश में लगे हैं। कुछ स्थानों पर सीसीटीवी और ट्रैप कैमरे भी लगाए गए हैं।
बूटीबोरी वनपरिक्षेत्र अधिकारी प्रमोद वाडे और हिंगना की वनपरिक्षेत्र अधिकारी शीतल कर्नासे ने नागरिकों से अपील की है कि, रात के समय अकेले पैदल यात्रा न करें, अंधेरे स्थानों में सतर्क रहें, और किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत प्रशासन को दें। तेंदुए के लगातार दिखने और नागरिकों में भय की स्थिति को देखते हुए अब सभी की नजरें वन विभाग की कार्रवाई पर टिकी हुई हैं।