कामठी में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते कांग्रेस नेता (फोटो नवभारत)
Kamthi Election Controversy: नगर परिषद के हाल ही में संपन्न चुनाव को लेकर भाजपा और बहुजन रिपब्लिकन एकता मंच के बीच मचे हंगामे के बाद अब कामठी नगर परिषद चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी शकूर नागानी ने भी गुरुवार को नगर कांग्रेस कमेटी कार्यालय, गांधी चौक में प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले के इस्तीफे की मांग की है।
कांग्रेस के प्रत्याशी नागानी ने कहा कि कामठी में चुनाव जीतने के लिए भाजपा ने लोकतंत्र का गला घोंटने की पूरी कोशिश की है। सुनील अग्रवाल के फार्म हाउस पर पड़ी रेड के दिन बावनकुले के भी वहां मौजूद रहने का दावा नागानी ने करते हुए कहा कि जैसे ही बावनकुले को रेड पड़ने की जानकारी मिली वे वहां से फौरन निकल गए। जब कोई व्यक्ति संवैधानिक पद पर बैठता है और संविधान की धज्जियां उड़ाता है तो उसे नैतिकता के आधार पर स्वयं इस्तीफा दे देना चाहिए, नहीं तो मुख्यमंत्री ने बर्खास्त करना चाहिए। कांग्रेस पालक मंत्री बावनकुले के इस्तीफे की मांग करती है।
कांग्रेस के नगराध्यक्ष पद के उम्मीदवार शकूर नागानी ने कामठी नप के चुनाव में बड़े पैमाने पर बोगस मतदान होने की आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि लाला ओली के तिलकधारी स्कूल में बोगस मतदान करने के लिए कन्हान से लाए गए बड़ी संख्या में फर्जी वोटरों को हमारे लोगों द्वारा पकड़ा गया जिनमें से अनेकों को पुलिस के सुपुर्द किया गया।
पकड़े गए सभी फर्जी वोटरों ने बताया कि उन्हें घड़ी वालों ने यहां पैसे देकर लाया है और एक फूल और 2 घड़ी को वोट डालने को कहा। उनके वीडियो बनाए गए जो सामने आए हैं। यह पूरी बोगस वोटिंग की साजिश भाजपा और राष्ट्रवादी पार्टी अजित गुट की ओर से रची गई है। इस पूरे मामले की जांच कर इसमें लिप्त लोगों पर कार्रवाई की जानी चाहिए। अन्यथा कांग्रेस बड़ा आंदोलन करेगी।
यह भी पढ़ें:- पवार परिवार में पड़ी फूट! अजित के बेटे जय की शाही शादी से सुप्रिया सुले और शरद पवार ने किया किनारा
नागानी ने बताया कि हाईवे रोड कैंटोन्मेंट एरिया स्थित फार्म हाउस पर पड़ी रेड की खबर मिलने पर वे भी वहां गए तो उन्हें वहां बहुत से लोग बैठे हुए मिले जिनमें दलित, मुस्लिम व ओबीसी समाज के लोग थे। उनसे बात करने पर मालूम हुआ कि उन्हें पैसे देकर लाया गया कि वोट मत डालो 6 बजे तक यहीं बैठो। ये सभी कांग्रेस के पारंपरिक वोटर हैं। वहां पर काफी सारी सामग्री पाई गई।
कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि भाजपा ने चुनाव जीतने के लिए हर हथकंडा अपनाया गया। कांग्रेस और कांग्रेस के वोट को विभाजित करने का राजनीतिक खेल खेलते हुए सहयोगी दलों से उम्मीदवारों को मैदान में उतारा। यहां विफलता हाथ लगी तो कांग्रेस वोटरों को प्रलोभन देकर मतदान नहीं करने, फर्जी मतदान करवाने, उंगलियों पर की मार्किंग मिटाकर प्रलोभन देकर दोबारा मतदान करने के लिए षड्यंत्र रचने का आरोप नागानी ने लगाया।