सर्विस रोड के अभाव में बढ़ रहीं दुर्घटनाएं (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Kalmeshwar Bypass: किसी घनी आबादी वाले गांव या कस्बे से गुजरने वाले महामार्गों पर सुगम यातायात के लिए फ्लाईओवर और सर्विस रोड बनाए जाते हैं, ताकि स्थानीय नागरिकों को आवागमन में सुविधा हो सके। लेकिन कलमेश्वर बाईपास से अमरावती रोड पर स्थित सेलू तक सर्विस रोड न होने के कारण वाहन चालकों को करीब एक किलोमीटर तक रॉन्ग साइड चलना पड़ रहा है। इसी कारण अब तक तीन वाहन चालकों की दुर्घटनाओं में मृत्यु हो चुकी है। नागरिकों ने महामार्ग के दोनों ओर सर्विस रोड निर्माण की मांग की है।
कलमेश्वर बाईपास से थोड़ी दूरी पर अमरावती रोड लगता है और करीब एक किलोमीटर पर सेलू गांव स्थित है। इसी गांव से दर्जनभर अन्य गांवों के लिए मार्ग जाता है। परंतु सर्विस रोड न होने के कारण दोपहिया, ऑटो, स्कूल बसें तथा वैन को मजबूरन रॉन्ग साइड से गुजरना पड़ता है। कुछ दूरी पर फ्लाईओवर होने के बावजूद सेलू मार्ग पर आने के लिए लंबा चक्कर काटना पड़ता है। नागरिकों के अनुसार तीन मौतें इसी रॉन्ग साइड आवागमन के दौरान हुई हैं।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यदि दोनों ओर सर्विस रोड बन जाएं तो आवाजाही आसान हो जाएगी। कलमेश्वर और नागपुर में बड़ी संख्या में लोग कार्य के सिलसिले में आते-जाते हैं, जिससे शाम के समय स्थिति और खतरनाक हो जाती है। इसी रास्ते से स्कूली छात्र भी साइकिल से आते-जाते हैं, जबकि बच्चों से भरी वैन भी नियमित रूप से गुजरती है।
इस संबंध में गट ग्राम पंचायत सेलू (गुमथला) की सभा में प्रस्ताव पारित किया गया है। साथ ही राष्ट्रीय महामार्ग विभाग के कार्यकारी अभियंता को पत्र भेजकर सूचित किया गया है कि राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 547 (ई) पर स्थित सेलू से गुमथला, लोणारा सहित अन्य गांवों का मार्ग जाता है। सर्विस रोड के अभाव में नागरिकों और विद्यार्थियों को भारी जोखिम उठाना पड़ रहा है तथा दुर्घटनाओं में वृद्धि हो रही है। स्थानीय सुरक्षा और सुलभ यातायात हेतु सेलू परिसर में उचित स्थान पर फ्लाईओवर तथा दोनों ओर सर्विस रोड बनाए जाने की मांग की गई है।
ये भी पढ़े: रायगड में तेंदुए का कहर! हमले में 5 लोग घायल, बचाव दल को भी बनाया निशाना
सेलू के उपसरपंच प्रदीप चनकापुरे ने कहा कि “करीब 1 किमी तक सर्विस रोड नहीं होने से वाहन चालकों की परेशानी बढ़ गई है। मजबूरी में रॉन्ग साइड जाना पड़ता है। शाम के बाद हालत और खतरनाक होती है। स्कूली छात्रों के लिए बड़ा जोखिम है क्योंकि वे साइकिल से आवागमन करते हैं। प्रशासन को गंभीरता से ध्यान देना चाहिए। सर्विस रोड बनने से नागरिकों को काफी राहत मिलेगी।”