देवेंद्र फडणवीस (सौजन्य-एक्स)
Devendra Fadnavis: नागपुर जिले की कलमेश्वर तहसील की 100 आंगनवाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस की संकल्पना पर कार्य किया जा रहा है। इसमें जेएसडब्ल्यू फाउंडेशन का साथ मिला है। सीएम ने जिला परिषद सीईओ विनायक महामुनि को इसके लिए सहकार्य करने का निर्देश भी दिया है। अब तक 76 आंगनवाड़ियों को आईएसओ प्रमाणपत्र प्रदान किया जा चुका है।
सीएम ने कहा है कि यह उपक्रम आंगनवाड़ियों के सर्वांगीण विकास की दिशा में ठोस कदम है। इस पहल के माध्यम से बच्चों के स्वास्थ्य, शिक्षा व समग्र विकास में निश्चित रूप से उल्लेखनीय सुधार होगा। कलमेश्वर तहसील के 100 आंगनवाड़ियों को आईएसओ प्रमाणपत्र दिलाने का टारगेट रखा गया है। सीएम ने कहा है कि यह टारगेट जल्द ही पूर्ण होगा।
यह भी पढ़ें – लैब से लेक्चर तक…नए मेडिकल कॉलेजों का बुनियादी ढांचा कमजोर, FAIMA सर्वे में खुलासा, खतरे में भविष्य!
जिन आंगनवाड़ियों का प्रमाणन प्रलंबित है वहां पीने के पानी, स्वच्छ शौचालय, हाथ धोने की सुविधा और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को पूर्ण सहयोग करने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए हैं।
फडणवीस ने विश्वास जताया है कि इस उपक्रम से कलमेश्वर तहसील बालमैत्रीपूर्ण और गुणवत्तापूर्ण आंगनवाड़ियों का एक आदर्श मॉडल बनेगा। फाउंडेशन की अध्यक्ष संगीता जिंदल ने बताया कि फाउंडेशन वर्ष 2018 से कलमेश्वर तहसील में बच्चों की देखभाल और शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत है।
आंगनवाड़ियों की थीम आधारित पेंटिंग, शिक्षा सामग्री की उपलब्धता और आंगनवाड़ी सेविकाओं को प्रशिक्षण देने जैसे विभिन्न उपक्रमों के माध्यम से आंगनवाड़ियों को गुणवत्तापूर्ण किया जा रहा है। शेष जो 26 आंगनवाड़ी हैं उन्हें भी जल्द ही प्रमाणपत्र दिलाने का लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा।