गुंडों के अड्डों पर चला बुलडोजर (सौजन्य-नवभारत)
Khaperkheda News: जीत को न्याय दिलाने के लिए मंगलवार से वेकोलि की पुरानी, जर्जर इमारतों पर बुलडोजर चलना शुरू हो गया है। करीब 34 इमारतों को जमींदोज करने की योजना बनाई गई है। यह कार्रवाई अगले 4 से 5 दिन तक चलेगी। हालांकि बताया जा रहा है कि वेकोलि प्रशासन की ओर से पर्याप्त सहयोग नहीं मिल रहा है।
इतने बड़े पैमाने की कार्रवाई के लिए कम से कम 4-5 जेसीबी मशीनों की जरूरत है, जबकि वर्तमान में केवल एक जेसीबी से काम लिया जा रहा है। इस बुलडोजर कार्रवाई से चनकापुर, वलनी और सिल्लेवाड़ा क्षेत्र में अपराध और अवैध गतिविधियों पर स्थायी रूप से रोक लगने की उम्मीद जताई जा रही है।
एक महीने पहले चनकापुर कॉलोनी में 11 वर्षीय स्कूली छात्र जीत सोनेकर की निर्मम हत्या ने पूरे इलाके को हिला दिया था। इस घटना से यह स्पष्ट हुआ कि वेकोलि की इमारतें अपराधियों का सुरक्षित अड्डा बन चुकी थीं। यहां चरस, गांजा, एमडी जैसे मादक पदार्थों की खुलेआम बिक्री होती थी। साथ ही देसी कट्टे, माऊजर और बंदूक जैसे अवैध हथियारों की तस्करी भी चल रही थी।
यह भी पढ़ें – महाराष्ट्र के किसानों के लिए खुशखबरी! पीएम मोदी की 3 नई योजनाएं बदल देंगी इन 9 जिलों की किस्मत!
इन्हीं परिस्थितियों को देखते हुए विधायक आशीष देशमुख ने अपराधियों के इन ठिकानों पर बुलडोजर चलाने का ऐलान किया था। उन्होंने इस विषय पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और वेकोलि प्रशासन से लगातार संपर्क किया। उनके प्रयासों से ही मंगलवार से कार्रवाई शुरू हुई जिसके तहत पुरानी इमारतों को धराशायी किया जा रहा है।
वेकोलि कॉलोनी में फैले अवैध धंधों को समाप्त करने के लिए यह कार्रवाई ‘ऑपरेशन थंडर 2025’ के तहत की जा रही है। विधायक देशमुख ने कहा कि यह केवल बुलडोजर नहीं बल्कि अपराध, नशे और अवैध हथियारों के कारोबार पर निर्णायक प्रहार है। इस अभियान से वेकोलि परिसर में शांति और सुरक्षा का माहौल स्थापित होगा।