JEE-NEET और MHT-CET परीक्षा छात्रों के लिए होगी सरल। (सौजन्यः सोशल मीडिया)
नागपुर: राज्य सरकार के अन्य बहुजन वर्ग कल्याण विभाग के अंतर्गत स्वायत्तशासी महात्मा ज्योतिबा फुले शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान (महाज्योति) यह मूल्य आधारित शिक्षा का प्रचार-प्रसार करता है, तथा संस्थान का मुख्य उद्देश्य ओबीसी, वीजेएनटी, एसबीसी श्रेणियों के छात्रों के सामाजिक, शैक्षिक और आर्थिक विकास के लिए कार्य करना है। ‘महाज्योति’ मेधावी एवं जरूरतमंद विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु संस्था छात्रवृत्ति के माध्यम से उन्हें वित्तीय सहायता प्रदान करने का बहुमूल्य कार्य कर रही है। इसी के कारण आज राज्य में हजारों विद्यार्थियों ने बड़ी सफलता हासिल की है।
इस वर्ष, ओबीसी वर्ग के 7 हजार से अधिक छात्रों को जेईई/एनईईटी और एमएचटी-सीईटी परीक्षा की तैयारी के लिए आवश्यक शैक्षिक सामग्री प्रदान की जा रही है। ‘महाज्योति’ के ‘पुस्तक सेट वितरण योजना’ का लाभ उठाने के लिए राज्य के 36 जिलों से आवेदन आमंत्रित किए गए थे। राज्य में इस योजना का लाभ उठाने के लिए बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है। इससे जेईई/नीट और एमएचटी-सीईटी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों की पढ़ाई आसान हो जाएगी। ऐसा विश्वास ‘महाज्योति’ अध्यक्ष तथा अन्य बहुजन वर्ग कल्याण मंत्री अतुल सावे ने जताया।
एक प्रेस विज्ञप्ति में यह बात करते हुए मंत्री सावे ने कहा कि, ‘महाज्योति’ संस्थान एमएचटी-सीईटी, जेईई, नीट, संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी), महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (एमपीएससी), पायलट प्रशिक्षण, पीएचडी कौशल विकास आदि के छात्रों को मुफ्त प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है। इस वर्ष, जेईई/नीट और एमएचटी-सीईटी की तैयारी कर रहे ‘महाज्योति’ छात्रों को उनकी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए आवश्यक शैक्षिक सामग्री प्रदान की जा रही है। तदनुसार, ‘पुस्तक सेट वितरण योजना’ के अंतर्गत राज्य के 36 जिलों से ‘महाज्योति’ प्रशिक्षण हेतु पंजीकृत विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री का एक सेट प्रदान किया जा रहा है।
महाराष्ट्र की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…
इस पंजीकरण में जलगांव संभाग से सबसे अधिक संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया। वहीं अमरावती, धुले, बुलढाणा, अहिल्यानगर व अन्य जिलों से भी बड़ी संख्या में छात्र शामिल हुए हैं। मैं ‘महाज्योति’ योजना को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया देखकर बहुत प्रसन्न हूं। यह पहल ओबीसी छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अवसर प्रदान करती है और इससे उन्हें अपने सपने पूरे करने में मदद मिलती है। सभी पात्र विद्यार्थियों को ऐसी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आगे आना चाहिए। मैं विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं, यह भी बात मंत्री अतुल सावे ने कही।
‘महाज्योति’ के प्रभारी प्रबंध निदेशक प्रशांत वावगे ने कहा कि, संस्थान पिछले छह वर्षों से राज्य में ओबीसी, वीजेएनटी और एसबीसी श्रेणियों के छात्रों को छात्रवृत्ति के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण और वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए मूल्यवान कार्य कर रहा है। ‘महाज्योति’ से प्रशिक्षित छात्रों ने कड़ी मेहनत से उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। अब जेईई/नीट और एमएचटी-सीईटी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए लागू की गई ‘पुस्तक सेट वितरण योजना’ को छात्रों से मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया ‘महाज्योति’ के उल्लेखनीय कार्य का प्रमाण है, ऐसा विश्वास प्रशांत वावगे ने व्यक्त किया।
उन्होंने आगे कहा कि यह योजना विद्यार्थियों को उनकी परीक्षाओं की तैयारी के लिए बहुत उपयोगी साबित होगी। संस्थान सभी विद्यार्थियों से आग्रह करता है कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं और अपने उज्ज्वल भविष्य के लिए तैयारी करें। प्रशांत वावगे ने परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को भविष्य में सफलता के लिए बधाई दी।
नागपुर के छात्र आर्यन की मां किरण निमजे ने कहा, हम ‘महाज्योति’ योजना के लिए सरकार को हार्दिक धन्यवाद देते हैं। मेरे बेटे को जेईई की किताबें मिल गई हैं और वह बहुत खुश है। आर्यन ने एसएससी बोर्ड में 94% अंक प्राप्त किए और इंजीनियरिंग करने के दृढ़ संकल्प के साथ 11वीं कक्षा से ही जेईई की तैयारी शुरू कर दी थी। हमारा परिवार इन महत्वपूर्ण पुस्तकों की लागत वहन करने में असमर्थ था। इसलिए यह योजना वास्तव में हमारे लिए वरदान साबित हुई है।
किरण निमजे ने यह भी कहा कि हमें इस योजना की जानकारी वेबसाइट से मिली। अमरावती से आदित्य की मां शीतल नागरगोजे ने कहा, ‘महाज्योति’ योजना जरूरतमंद छात्रों के लिए एक बड़ी सहायता है। हमें यह जानकारी हमारे पड़ोसियों से मिली। मेरे बेटे ने एसएससी में 80% अंक प्राप्त किए हैं और उसने जेईई की तैयारी शुरू कर दी है। यह योजना आदित्य की परीक्षा की तैयारी के लिए बहुत उपयोगी होगी। हम बहुत भाग्यशाली महसूस करते हैं कि हमें यह अवसर मिला है, यह बात भी शीतल नागरगोजे ने कही।