नागपुर में मना जश्न (सौजन्य-नवभारत)
India Women Win World Cup 2025: भारतीय क्रिकेट के इतिहास में रविवार का दिन हमेशा याद रखा जाएगा, जब भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार महिला एकदिवसीय वर्ल्ड कप 2025 का खिताब अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर विश्व क्रिकेट की नई चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।
इस ऐतिहासिक जीत से पूरे देश में जश्न का माहौल बन गया। भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए साउथ अफ्रीका को रोमांचक मुकाबले में मात दी। कप्तान हरमनप्रीत कौर की बेहतरीन रणनीति और खिलाड़ियों की दमदार खेल भावना ने भारत को यह ऐतिहासिक जीत दिलाई। वर्ल्ड कप जीत की गूंज नागपुर में भी जोरदार तरीके से सुनाई दी।
शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर क्रिकेट प्रेमियों ने जमकर आतिशबाजी की और भारत माता की जय के नारे लगाए। सड़कों पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी, जगह-जगह मिठाइयां बांटी गईं और ढोल-नगाड़ों की थाप पर जश्न मनाया गया। नागपुरवासियों ने कहा कि यह पल हर भारतीय के लिए गर्व का है। महिला टीम की यह जीत न केवल क्रिकेट के क्षेत्र में बल्कि देश की हर बेटी के लिए प्रेरणा बन गई है। पूरे देश की तरह नागपुर भी इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर गर्व से झूम उठा।
भारत की बेटियों ने आज जीवन का सबसे बड़ा सपना पूरा कर दिया। हमने जबसे से क्रिकेट खेलना शुरू किया तब से यही सपना था कि भारतीय महिला टीम भी वर्ल्ड कप जीतेगी। यह वर्ल्ड कप भारत के महिला क्रिकेट में नई क्रांति पैदा करेगा। इससे छोटे छोटे शहरों की लड़कियों में क्रिकेट के प्रति जुनून पैदा होगा और लगातार बेहतरीन महिला खिलाड़ी सामने आएगी।
यह भी पढ़ें – आखों में नमी, चेहरे पर मुस्कान और जीत ली दुनिया, पहली बार चैंपियन बनने पर जश्न में डूबी टीम इंडिया
– सुहासिनी गाढ़े, पूर्व महिला क्रिकेटर, व साईं क्रिकेट एकेडमी संचालक
हाल ही में पुरुष खिलाड़ियों ने टी20 वर्ल्ड कप जीता, अब भारत की महिलाओं ने भी वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रचने में कामयाबी पाई है। आज दिनभर से हमारी एकेडमी में विश्व कप फाइनल की ही चर्चा चल रही थी, महिला खिलाड़ी सबसे ज्यादा उत्साहित थी और सबके मन में भारत की जीत को लेकर अलग ही उत्साह रहा।
सेमीफाइनल और फाइनल में महिला टीम ने जबरदस्त खेल दिखाकर विश्व कप अपने नाम किया। इस जीत से भारतीय महिला टीम का कद दुनिया में सबसे ऊंचा हो गया है, अब छोटे छोटे शहरों से भी महिला क्रिकेट के प्रति लोगों में सम्मान बढ़ेगा और खिलाड़ी इस खेल की ओर आकर्षित होगी।
– माधव बाकरे, नागपुर क्रिकेट एकेडमी, संचालक