महिला सशक्तिकरण व सुरक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम। (सौजन्यः सोशल मीडिया)
नागपुर: महाराष्ट्र सरकार ने सशक्तिकरण की दिशा में विभिन्न निर्णय लिए हैं तथा उनका प्रभावी क्रियान्वयन जारी है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से महिलाओं द्वारा महिलाओं के लिए चलाई गई पिंक ई-रिक्शा योजना के माध्यम से महिला सशक्तिकरण और उनकी सुरक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। उन्होंने लाभार्थी महिला के गुलाबी ई-रिक्शा में यात्रा करके महिलाओं को व्यावहारिक आत्मविश्वास भी दिलाया।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यहां नियोनोज भवन में राज्य सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे, जहां पिंक ई-रिक्शा योजना के तहत नागपुर जिले की 50 पात्र महिला लाभार्थियों को पिंक ई-रिक्शा वितरित किए गए। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे, राज्य मंत्री मेघना साकोरे-बोर्डीकर, विधायक संदीप जोशी, डॉ. आशीष देशमुख, महिला एवं बाल विकास विभाग के सचिव डॉ. अनूप कुमार यादव, महिला एवं बाल विकास आयुक्त नयना गुंडे, जिला कलेक्टर डॉ. विपिन इटनकर, महामेट्रो के प्रबंध निदेशक श्रवण हार्डिकर आदि उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है और विभिन्न योजनाओं के माध्यम से यह कार्य प्रभावी ढंग से किया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास विभाग ने महत्वाकांक्षी पिंक ई-रिक्शा योजना के माध्यम से जरूरतमंद महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराया है। यह योजना कामकाजी महिलाओं को महिला ऑटो रिक्शा में सुरक्षित यात्रा की गारंटी भी देती है। नागपुर जिले में 50 पात्र लाभार्थी महिलाओं को ई-रिक्शा वितरित किए गए हैं और इस योजना के तहत ई-रिक्शा वितरित करके जिले की 2,000 महिलाओं को रोजगार प्रदान किया जाएगा।
नागपुर शहर के विभिन्न मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों को फीडर सेवाएं प्रदान करने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग और महामेट्रो के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इससे महिला पिंक ई-रिक्शा चालकों को वैध रोजगार मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि इन महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए भविष्य में राज्य के पर्यटन विभाग सहित अन्य विभागों के साथ भी इस तरह के समझौते किए जाएंगे।
Pink e-Rickshaws in Nagpur for Safe, Eco-Friendly Transportation! Truly delighted to distribute the ‘Pink e-Rickshaws’ to 50 beneficiaries in Nagpur today. The Pink e-Rickshaw scheme marks a significant stride towards women’s empowerment, with plans to provide 2,000 Pink… https://t.co/Cg8KiB6aso pic.twitter.com/GkIpwMaoeN — Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) April 20, 2025
महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे ने इस अवसर पर कहा कि राज्य सरकार ने महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से महत्वाकांक्षी पिंक ई-रिक्शा योजना शुरू की है। यह योजना राज्य के 8 जिलों में क्रियान्वित की जा रही है और पहले चरण में अगले 6 माह में 5 हजार रिक्शा वितरित करने का लक्ष्य है। वितरण का पहला चरण नागपुर जिले में 50 पात्र महिला लाभार्थियों को ई-रिक्शा वितरित करके शुरू हो गया है।
महाराष्ट्र से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…
इन महिलाओं को कम से कम दस दिन का प्रशिक्षण दिया गया है। इन महिलाओं को कम से कम दस दिन का प्रशिक्षण दिया गया है। उन्हें रिक्शा के लिए पांच साल तक रखरखाव और चार्जिंग की सुविधा दी गई है। महामेट्रो के साथ समझौता होने से इन महिलाओं को फीडर सेवा के तहत ई-रिक्शा सेवा उपलब्ध कराई जाएगी और रोजगार भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में हवाई अड्डों और पर्यटन स्थलों पर भी पिंक ई-रिक्शा सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री फडणवीस ने प्रतिनिधि रूप से 11 पात्र महिला लाभार्थियों को ई-रिक्शा की चाबियां वितरित कीं।
कार्यक्रम के पश्चात मुख्यमंत्री फडणवीस ने महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे और राज्य मंत्री मेघना साकोरे-बोर्डीकर के साथ टेका नाका नारी रोड, सान्याल नगर, नागपुर से पूजा नरेंद्र वानखेड़े के गुलाबी ई-रिक्शा में यात्रा की। इस गुलाबी ई-रिक्शा की पहली यात्री होने का सम्मान अर्जित करके उन्होंने महिलाओं को आत्मविश्वास भी दिया।
महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा कार्यान्वित की जा रही महत्वाकांक्षी पिंक ई-रिक्शा योजना के अंतर्गत नागपुर जिले में 2000 पिंक ई-रिक्शा वितरित किए जाएंगे। इसके लिए 20 से 50 वर्ष की इच्छुक महिलाओं के 2040 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से जिला कलेक्टर डॉ. इटनकर की अध्यक्षता में गठित समिति ने 1032 लाभार्थियों को मंजूरी दी है। इनमें से 50 पात्र लाभार्थी महिलाओं को गुलाबी ई-रिक्शा वितरित किए गए।
राज्य सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से महत्वाकांक्षी पिंक ई-रिक्शा योजना प्रदेश के आठ जिलों में क्रियान्वित की जाएगी। इसका लक्ष्य नागपुर जिले में 2000 महिलाओं को गुलाबी ई-रिक्शा वितरित करना है। इस योजना के तहत, महाराष्ट्र सरकार पुणे, नासिक, नागपुर, अहिल्यानगर, अमरावती, संभाजीनगर, सोलापुर और कोल्हापुर जिलों में इच्छुक महिलाओं को रिक्शा खरीदने और ई-रिक्शा चलाने की सुविधा प्रदान करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करेगी।