राहुल पांडे घोषणापत्र (सौजन्य-नवभारत)
Nagpur News: चुनाव आते ही बड़ी पार्टियों से लेकर छोटे-छोटे दल तक प्रचार में वचनों की बाढ़ लगा देते हैं। एक के बाद एक वचन दिए जाते हैं लेकिन चुनाव के बाद ये रफूचक्कर हो जाते हैं। किया गया वादा भूल जाने की आदत अक्सर नेताओं में देखी जाती है। ऐसे ‘बोल बच्चन’ के बीच ‘पांडे जी’ वोटर को विश्वास दिलाने के लिए बाकायदा 100 रुपये के स्टाम्प पेपर पर ‘वचननामा’ दे रहे हैं।
पांडे जी निर्दलीय प्रत्याशी हैं लेकिन उनके इस उपक्रम को काफी पसंद किया जा रहा है। मतदाता तो यहां तक कह रहे हैं कि स्टाम्प पेपर पर वादा करने की परंपरा शुरू कर देनी चाहिए और यह बड़ी पार्टियों के लिए भी अनिवार्य कर दिया जाना चाहिए। अगर प्रत्याशी वादा से मुकरता है तो मतदाता बाकायदा कानूनी कार्रवाई कर सकता है और यहां तक की उम्मीदवारी भी दांव पर आ सकती है।
प्रभाग 34ड से राहुल पांडे नामक व्यक्ति मनपा चुनाव में उतरे हैं। वे घर-घर जाकर 100 रुपये के स्टाम्प पेपर के साथ अपना वचनपत्र दे रहे हैं। शपथ पत्र 3 जनवरी को बनाया गया है। उन्होंने दावा किया है कि अगर वे चुनकर आते हैं तो वे अपने वार्ड के लिए क्या-क्या कार्य करने वाले हैं।
यह भी पढ़ें – हिंदू ध्रुवीकरण सबसे बड़ा समीकरण, पीयूष गोयल का त्रिमूर्ति पर हमला, ठाकरे-पवार-गांधी परिवार को घेरा
उन्होंने अपने शपथ पत्र में महिलाओं, बच्चों, जनसुविधाओं को प्राथमिकता दी है। हर उन नेताओं की तरह उन्होंने भी वादा किया है कि मुहल्ले की सारी समस्याओं का समाधान वे निकालेंगे। पांडे के इस प्रयास से क्षेत्र के लोग खुश हैं और उनका कहना है कि उन्होंने सभी के लिए एक रास्ता दिखाया है। स्टाम्प पेपर में वादा करने के बाद कोई भी पार्टी या प्रत्याशी अपने वादों से मुकर नहीं सकता है।
अगर कोई कानूनी दावा करता है तो ऐसे में प्रत्याशी की सदस्यता तक पर आंच आ सकती है। पांडे ने जो किया है उसका अनुसरण देश के हर क्षेत्र में होना चाहिए। इससे वादा करके मुकरने वालों की संख्या में कमी आएगी। प्रत्याशी या पार्टी वही वादा करेगी जो करने योग्य होगा। आज जिसके मन में जो भी आता है वह वही ‘बोल’ देता है और फिर गायब हो जाता है।