चोरी और घिनौनी हरकत, दोनों एक ही रात। (सौजन्यः सोशल मीडिया)
नागपुर: नागपुर के गिट्टीखदान थाना क्षेत्र में स्थित एक हॉर्स राइडिंग अकादमी में घटी एक शर्मनाक और घिनौनी घटना ने सभी को हिला कर रख दिया है। अकादमी के संचालक प्रमोद लाडवे द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार, उनके यहाँ कार्यरत एक व्यक्ति ने चोरी करने के साथ ही एक मादा घोड़ी के साथ अप्राकृतिक और हिंसक शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की।
घटना की जानकारी देते हुए प्रमोद लाडवे ने बताया कि वह गिट्टीखदान इलाके में अपने परिवार के साथ रहते हैं और टी.वी. टॉवर के पास बालाजी मंदिर के नजदीक स्थित “नागपुर डिस्ट्रिक्ट इक्वेस्ट्रियन एसोसिएशन – द हॉर्स राइडिंग अकादमी” का संचालन करते हैं। अकादमी में कुल 17 घोड़े हैं, जिनमें 9 नर और 8 मादाएं शामिल हैं।
रात करीब 11:30 बजे अकादमी में तैनात सुरक्षा गार्ड रुसतम ने उन्हें फोन कर बताया कि एक व्यक्ति सुरज उर्फ छोट्या खोब्रागडे चोरी कर के फरार हो गया है। प्रमोद तुरंत मौके पर पहुँचे लेकिन आरोपी का कोई सुराग नहीं मिला। अगले दिन सुबह 7 बजे जब उन्होंने अकादमी में लगे CCTV कैमरों की फुटेज देखी, तो हैरान करने वाला दृश्य सामने आया। फुटेज में दिखाई दिया कि मानवता नगर निवासी सुरज उर्फ छोट्या सुंदर खोब्रागडे (30) ने अकादमी से 4 लोहे की ऐंगल चोरी की।
लेकिन इससे भी ज़्यादा घिनौनी बात यह थी कि सुरज ने अकादमी में मौजूद “ईरा” नामक मादा घोड़ी के पिल्ले के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की, जिससे जानवर को शारीरिक पीड़ा हुई। इस पूरी घटना के आधार पर गिट्टीखदान पुलिस थाने में आरोपी सुरज के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 303(2) और पशु क्रूरता अधिनियम 1960 की धारा 11(1)(अ) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की जांच में जुटी हुई है और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास तेज़ कर दिए गए हैं।