File Photo
नागपुर. युवक को डरा-धमकाकर चारपहिया वाहन छीनने वाले 3 चोरों को सीताबर्डी पुलिस ने जीपीएस ट्रैकिंग के जरिए धर दबोचा. आरोपियों के नाम खलासी लाइन निवासी मोहित उर्फ चुटया सयाजी श्रीमंत (28),पंकज उर्फ छोटे किसन गेडाम (32) तथा जरीपटका निवासी उमेश उर्फ अम्मू मनोज पैसाडेली (24) बताए गए.
जानकारी के अनुसार रघुजीनगर निवासी प्रकाश हरि मांझी (27) मिहान स्थित आईटी कंपनी में कर्मचारियों को वैन से लाने-ले जाने का काम करता है. रात करीब 3.10 बजे वह मोहननगर निवासी कर्मचारियों को पहुंचाकर जयस्तंभ चौक से गणेश टेकड़ी पुल से लौट रहा था. पुल पर ही 3-4 लोगों ने उसकी वैन के आगे दोपहिया वाहन अड़ाकर उसका वाहन रोका. फिर उसे वाहन से उतारकर अपनी गाड़ी में बैठा लिया और मोबाइल व वैन की चाबी छीनकर भगा दिया. आरोपी उसकी वैन भी अपने साथ ले गये. प्रकाश ने सीताबर्डी थाने में शिकायत दर्ज कराई.
वैन में जीपीएस सिस्टम लगा होने की जानकारी मिलते ही पुलिस ने ट्रैकिंग शुरू कर दी. कुछ ही देर में पास के परिसर में उक्त वैन नजर आई. वैन में मोहित भी सवार मिला. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने डीआरएम ऑफिस के पीछे खलासी लाइन से पंकज और प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास चोरी के समय उपयोग की गई दोपहिया वाहन और मोबाइल समेत 18.10 लाख रुपये का जब्त किया गया. तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. यह कार्रवाई एपीआई कदम, एएसआई मगर, विनोद तिवारी, ओमप्रकाश भरतिया, विशाल अंकलवार, विजय दंदी आदि ने की.