गोधनी रेलवे स्टेशन प्रोजेक्ट (सोर्स: सोशल मीडिया)
Godhani Railway Station News: गोधनी स्टेशन को नागपुर जंक्शन का सैटेलाइट स्टेशन बनाने के लिए बड़े पैमाने पर विकास कार्य किए जा रहे हैं। रेलवे ने इस प्रोजेक्ट को अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत लिया है। इसके तहत गोधनी को यात्रियों की सभी सुविधाओं से लैस एक आधुनिक स्टेशन के रूप में तैयार किया जाएगा।
खास बात यह कि भविष्य में यहां से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (एसईसीआर) की ओर से आने-जाने वाली 8 जोड़ी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव प्रस्तावित है। इससे नागपुर स्टेशन पर भीड़ का दबाव कम होगा और यात्रियों को यात्रा में आसानी होगी।
एक्सप्रेस ट्रेनों के स्टापेज के बाद यात्रियों की सुविधाओं के तहत यहां स्थित प्लेटफॉर्मों पर भी बड़े बदलाव किए जा रहे हैं। प्लेटफॉर्म नंबर 1 पहले ही हाई लेवल है और इसका विस्तार किया जा रहा है। वहीं प्लेटफॉर्म नंबर 2 और 3 की ऊंचाई बढ़ाकर उनका विस्तार भी किया जाएगा ताकि यात्री आसानी से गाड़ियों में चढ़-उतर सकें।
इन प्लेटफॉर्मों पर यात्रियों की सुविधा के लिए शेड (कवर) लगाए जाएंगे। यात्रा के दौरान गाड़ियों में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कोच वॉटरिंग सिस्टम लगाया जा रहा है। इसके अलावा स्टेशन परिसर में स्पष्ट साइनस, आधुनिक फर्नीचर, कोच इंडिकेशन बोर्ड, मल्टीलाइन बोर्ड और घड़ियां लगाई जाएंगी जिससे यात्रियों को जानकारी आसानी से मिल सके।
यह भी पढ़ें:- PM Modi @75: पीएम मोदी के जन्मदिन से गांधी जयंती तक BJP का ‘सेवा पखवाड़ा’, देशभर में होंगे कार्यक्रम
अमृत भारत स्टेशन प्रोजेक्ट के तहत अभी तक गोधनी स्टेशन का पुनर्निर्माण हो जाना था लेकिन स्टेशन तक पहुंचने वाला एप्रोच रोड काफी संकरा होने से केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने चौड़े रास्ते का विकल्प तैयार करने को कहा।
इसके बाद निर्धारित जमीन पर किये गए अवैध कब्जे को हटाने के लिए मंडल प्रबंधन को कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ी। इसी वजह से निर्माण कार्य कई महीनों तक थमा रहा लेकिन अब सारी अड़चनें दूर हो चुकी हैं और गोधनी स्टेशन को तेजी से नया रूप दिया जा रहा है।