नागपुर, मुंबई, पुणे यात्रियों को ट्रेनों की सौगात। (सौजन्यः सोशल मीडिया)
नागपुर: यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए सेंट्रल रेलवे मुंबई-नागपुर-मुंबई और नागपुर-पुणे-नागपुर स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। होली त्योहार के मौके पर अपने पैतृक गांव जाने वाले लोगों की भीड़ बढ़ने पर स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। इसमें नागपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, मुंबई स्पेशल ट्रेन और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-नागपुर स्पेशल ट्रेन 9, 11, 16 और 18 मार्च को चलाई जाएंगी।
दोनों ट्रेनें वर्धा, धामनगांव, बडनेरा, मुर्तिजापुर, अकोला, शेगांव, मलकापुर, भुसावल, जलगांव, मनमाड, नासिक रोड, इगतपुरी, कल्याण, ठाणे और दादर स्टेशनों पर रुकेंगी। पुणे-नागपुर स्पेशल ट्रेन 11 और 18 मार्च को और पुणे-नागपुर स्पेशल ट्रेन 12 और 19 मार्च को चलाई जाएगी। यह ट्रेन पुणे से सुबह 3.50 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 6.30 बजे नागपुर पहुंचेगी।
नागपुर-पुणे स्पेशल ट्रेन 12 और 19 मार्च को और नागपुर-पुणे स्पेशल ट्रेन 13 और 20 मार्च को चलेगी। ये ट्रेनें उरुली, दौंड, अहमदनगर, बेलापुर, कोपरगांव, मनमाड, जलगांव, भुसावल, मलकापुर, शेगांव, अकोला, बडनेरा, धामनगांव और वर्धा स्टेशनों पर रुकेंगी। मुंबई (सीएसएमटी)-नागपुर सुपरफास्ट स्पेशल रविवार और मंगलवार को रात 11.20 बजे मुंबई से रवाना होगी और दोपहर 3.10 बजे नागपुर पहुंचेगी।
महाराष्ट्र की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
नागपुर-मुंबई (सीएसएमटी) सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन रविवार और मंगलवार को रात 8 बजे नागपुर से रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 1.30 बजे मुंबई (सीएसएमटी) पहुंचेगी। इस ट्रेन में 24 कोच होंगे। इसमें दो ब्रेक एंड लगेज, चार जनरल, चार स्लीपर, एक एसी फर्स्ट क्लास, एक एसी फर्स्ट और सेकेंड, दो एसी सेकेंड, 10 थर्ड एसी होंगे। यह ट्रेन दादर, ठाणे, कल्याण, इगतपुरी, नासिक, मनमाड, जलगांव, भुसावल, मलकापुर, शेगांव, अकोला, मुर्तिजापुर, बडनेरा, धामनगांव, वर्धा में रुकेगी।
पुणे-नागपुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन मंगलवार को पुणे से दोपहर 3.50 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 6.30 बजे नागपुर पहुंचेगी। नागपुर-पुणे सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन बुधवार को सुबह 8 बजे नागपुर से रवाना होगी और रात 11.30 बजे पुणे पहुंचेगी। इस ट्रेन में 20 कोच होंगे। इस ट्रेन का स्टॉपेज उरुली, दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, बेलापुर, कोपरगांव, मनमाड, जलगांव, भुसावल, मलकापुर, शेगांव, अकोला, बडनेरा, धामनगांव, वर्धा में है।