Aam Aadmi Party:आम आदमी पार्टी (सोर्सः सोशल मीडिया
Nagpur Municipal Election: भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन से सत्ता में आई आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर नागपुर के विकास का एजेंडा पेश किया है। पार्टी ने अरविंद केजरीवाल की 10 गारंटी वाला घोषणापत्र जारी करते हुए नागपुरवासियों के लिए भ्रष्टाचारमुक्त मनपा प्रशासन का वादा किया है।
मनपा चुनाव के लिए जारी घोषणापत्र में नागरिकों को 20 हजार लीटर तक मुफ्त पानी, महिलाओं और विद्यार्थियों के लिए मुफ्त बस यात्रा तथा बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करने का संकल्प व्यक्त किया गया है। शहर अध्यक्ष अजिंक्य कलंबे ने पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री राखी बिडला की उपस्थिति में यह घोषणापत्र जारी किया। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी के घोषणापत्र की नकल कांग्रेस ने की है।
घोषणापत्र की 10 गारंटी में शहर को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना, एंटी करप्शन हेल्पलाइन, नई इमारतों के नक्शों की मंजूरी के लिए सरल प्रक्रिया तथा मनपा की सभी सेवाओं को घर-घर उपलब्ध कराने का वादा शामिल है। इसके साथ ही एक वर्ष के भीतर शहर को स्वच्छ बनाने, सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण और नालों की नियमित सफाई की गारंटी भी दी गई है।
आम आदमी पार्टी ने शहर के 150 से अधिक स्कूलों को उच्च गुणवत्ता वाला बनाने, नर्सरी से 12वीं तक एकीकृत शिक्षा व्यवस्था, शिक्षकों की नियुक्ति और बच्चों के लिए अध्ययन कक्ष उपलब्ध कराने का वादा किया है। स्वास्थ्य क्षेत्र में दिल्ली की तर्ज पर 150 से अधिक मोहल्ला क्लिनिक, मुफ्त दवाइयां, वर्ष में एक बार हर नागपुरवासी का फुल बॉडी चेकअप तथा विश्वस्तरीय अस्पतालों के निर्माण का संकल्प लिया गया है।
ये भी पढ़े: ‘अब ब्रांड नहीं, विकास चलेगा’, एकनाथ शिंदे का ठाकरे भाइयों पर बड़ा प्रहार, कल्याण-डोंबिवली में जीत का दावा
इसके अलावा मनपा में 8 हजार से अधिक रिक्त पदों को 6 महीनों में भरने, ठेका कर्मचारियों को नियमित करने, स्वास्थ्य बीमा और नियमित वेतन की व्यवस्था का वादा किया गया है। स्मार्ट वेंडर ज़ोन, नियमित बाजार व्यवस्था, शहर की सभी टूटी सड़कों की मरम्मत और पार्किंग समस्या के स्थायी एवं व्यावहारिक समाधान की गारंटी भी घोषणापत्र में शामिल है। इस अवसर पर आयोजित प्रेस परिषद में भूषण ढाकुलकर, अमेय नारनवरे, डॉ. जाफरी और इकबाल रिजवान उपस्थित थे।