(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Nagpur City News In Hindi: नागपुर के गणेशपेठ थाना क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाला चोरी का मामला सामने आया है। गीतांजली चौक स्थित सारडा निकेतन निवासी 53 वर्षीय महिला रितु अजीतकुमार सारडा के घर से लगभग 21 लाख 5 हजार रुपये के सोने-चांदी के गहनों और नकदी की चोरी हो गई। पीड़िता ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि उनका घरेलू नौकर राज चक्रवर्ती (35) बंगाल के पुरुलिया जिले का रहने वाला है।
पिछले 3 महीनों से घर में सफाई का काम कर रहा था और घर की ऊपरी मंजिल पर एक कमरे में रह रहा था। करीब 10–12 दिन पहले पीड़िता ने अपनी बेटी से मिलने दिल्ली जाने की तैयारी में बैंक के लॉकर से सोने-चांदी के गहने निकालकर बेडरूम की अलमारी में रखे थे।
घटना उस समय सामने आई जब पीड़िता के पति ने 10,000 रुपये निकालने के लिए अलमारी खोली लेकिन अंदर रखा सारा सोना, चांदी और नकदी गायब था। चोरी हुए सामान में सोने का कमरपट्टा, सिर का पट्टा, 4 जोड़ी सोने की चूड़ियां, हीरेजड़ित अंगूठियां, कान के झुमके और 1 लाख 70 हजार रुपये नकद शामिल हैं।
मिली जानकारी के अनुसार घटना के बाद से आरोपी नौकर राज घर से गायब है और उसका मोबाइल फोन भी बंद है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। जांच जारी है।
इधर नागपुर के मानकापुर थाना क्षेत्र में एक महिला के बंद घर से गहने आदि चोरी करने वाले 2 आरोपियों के पुलिस ने धर दबोचा। आरोपियों के नाम यशोधरानगर निवासी असलम अजहर काजी (24) और करण उर्फ कन्ना विनोद पाटिल (25) बताए गए हैं।
यह भी पढ़ें:- महाराष्ट्र में लौटेगा बारिश का दौर, तटीय जिलों और विदर्भ में छाए बादल, IMD ने जारी की चेतावनी
पूछताछ में दोनों ने मानकापुर समेत कलमना थाना क्षेत्र में कुल 3 चोरियों की कबूली दी। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने 4,300 रुपये नकद और 2 महंगी बाइक समेत कुल 3,43,300 रुपये का माल बरामद किया। राष्ट्रसंतनगर, झिंगाबाई टाकली निवासी नलिनी विनायक ठाकरे (59) के बंद घर से अज्ञात चोरों ने सोने के गहने और चांदी की मूर्ति समेत कुल 55,000 रुपये का सामान चोरी कर लिया था।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की तो असलम और करण की जानकारी मिली। दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ में उन्होंने चोरी की बात कबूल की।
सख्ती से पूछने पर उन्होंने इस चोरी से पहले मानकापुर थानाक्षेत्र में 2 घरफोड़ी और कलमना थाना क्षेत्र में वाहन चोरी की कबूली दी। उनके पास से 4,300 रुपये और 2 बाइक समेत 3,43,300 रुपये का माल जब्त किया गया। जांच जारी है।