गडकरी जनता दरबार में उमड़े नागरिक (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Nagpur News: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के जनता दरबार में बड़ी संख्या में नागरिक अपनी समस्याएं, शिकायतें और मांगें लेकर पहुंचे। सामाजिक, शैक्षणिक, रोजगार, बुनियादी सुविधाओं और सरकारी योजनाओं से जुड़े मुद्दों पर लोगों ने सीधे अपने चहेते नेता से संवाद साधा। गडकरी ने सभी की समस्याएं ध्यानपूर्वक सुनीं और संबंधित विभागों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।
दरबार में कई युवाओं ने अपने स्टार्टअप आइडिया, तकनीकी शोध और सामाजिक उपक्रमों से जुड़े इनोवेटिव प्रस्ताव गडकरी के सामने प्रस्तुत किए। वहीं, कई नागरिकों ने सड़कों की मरम्मत, नई सड़क निर्माण और यातायात सुरक्षा के लिए आवश्यक उपायों को लेकर भी चर्चा की। गडकरी ने सभी निवेदनों को स्वीकार कर संबंधित अधिकारियों को उचित कार्यवाही करने के स्पष्ट निर्देश दिए।
जनता दरबार में बड़ी संख्या में दिव्यांग नागरिक उपस्थित हुए। उन्होंने कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण, ई-रिक्शा और तिपहिया वाहन उपलब्ध कराने की मांग रखी। कुछ दिव्यांग नागरिकों ने पहले प्राप्त हुई सहायता के लिए गडकरी का आभार व्यक्त किया।
📍जनसंपर्क कार्यालय, सावरकर नगर, नागपुर 📹 जनसंपर्क रविवार, 07 दिसंबर 2025 को आज सावरकर नगर के जनसंपर्क कार्यालय में आयोजित जनसंपर्क के कुछ क्षण! इस दौरान विभिन्न क्षेत्र से आए नागरिकों की समस्याएं सुनी, समझी और उनके निर्वहन के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।… pic.twitter.com/6X3a02bume — Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) December 7, 2025
कई परिवारों ने विविध विभागों में अनुकंपा नौकरी देने की मांग भी उठाई। इसके अलावा, श्रावण बाल योजना और अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के अंतर्गत आर्थिक सहायता मंजूर करने की मांग वाले आवेदन भी बड़ी संख्या में प्राप्त हुए।
ये भी पढ़े: Nagpur News: बिना संगम में फिर बवाल, अस्थि विसर्जन के दौरान जलती लकड़ियों से हमला, 6 लोग घायल
गडकरी ने वृद्धजनों, महिलाओं और वंचित घटकों से संबंधित शिकायतें और सुझाव भी सुने तथा अधिकारियों को तत्काल समाधान के निर्देश दिए। जनता दरबार में मनपा, एनआईटी, जिलाधिकारी कार्यालय, स्वास्थ्य विभाग, पीडब्ल्यूडी, भूमि अभिलेख विभाग, जिला परिषद, समाज कल्याण विभाग, सीआरसी केंद्र, सिटी सर्वे अधिकारी, सेतु कार्यालय, पुलिस विभाग, कौशल विकास, रोजगार व उद्यमिता विभाग, मुख्यमंत्री सहायता कक्ष, महावितरण तथा दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।