अमृत भारत एक्सप्रेस (सौजन्य-नवभारत)
Nagpur Train: ओडिशा से गुजरात के लिए खासकर पुरी–सूरत मार्ग के बीच पुरजोर मांग को देखते हुए रेल प्रशासन ने ब्रह्मपुर से उधना के बीच एक साप्ताहिक अमृत भारत एक्सप्रेस चलाने की घोषणा की है। इसका उद्घाटन 27 सितंबर को प्रधानमंत्री के हस्ते ब्रह्मपुर से होगा। 19021 अमृत भारत एक्सप्रेस उधना से प्रत्येक रविवार को सुबह 7.10 बजे रवाना होकर सोमवार को 1.55 बजे ब्रह्मपुर पहुंचेगी। वापसी में 19022 अमृत भारत एक्सप्रेस ब्रह्मपुर से प्रत्येक सोमवार को रात 11.45 बजे रवाना होकर बुधवार सुबह 8.45 पर उधना पहुंचेगी।
यह ट्रेन उधना, बारडोली, व्यारा, नवापुर, नंदुरबार, दोंडायचे, शिंदखेड़ा, अमलनेर, धरणगांव, जलगांव, भुसावल, मलकापुर, अकोला, बड़नेरा, वर्धा, नागपुर , गोंदिया, दुर्ग, रायपुर, महासमुंद, खैरार रोड, कांताबांजी, टिटलागढ़, कैसिंगा, मुनिगुड़ा, रायगड़ा, पार्वतीपुरम, बोबिली, विजयनगरम, श्रीकाकुलम रोड, पलासा और ब्रह्मपुर स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन में 8 स्लीपर, 11 द्वितीय श्रेणी, 1 पेंट्रीकार और 2 एसएलआर ऐसे कुल 22 कोच होंगे।
यह अमृत भारत ट्रेन विदर्भ के प्रमुख शहरों के साथ ही नागपुर के यात्रियों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। यह ट्रेन ओडिशा से गुजरात को जोड़ने वाली, किफायती यात्री किराये से युक्त साधारण यात्रियों के लिए बड़ी सौगात है।
त्योहारी सीजन के दौरान रेल यात्रियों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेल ने यात्रियों की सुविधा के लिए हजारों विशेष ट्रेन सेवाओं के संचालन का फैसला लिया है। इसी कड़ी में दक्षिण-पूर्व-मध्य रेल, नागपुर मंडल द्वारा पूजा स्पेशल की सीरीज में इतवारी एवं जयनगर के बीच ट्रेन 08869/08870 पूजा स्पेशल चलाई जायेगी। जानकारी के अनुसार, ट्रेन 08869 इतवारी-जयनगर स्पेशल इतवारी से 16,23,30 अक्टूबर एवं 6 नवंबर तक हर गुरुवार चलेगी।
यह भी पढ़ें – 430 वस्तुओं पर GST विभाग की पैनी नजर, ‘नवभारत’ के साथ मुख्य आयुक्त संदीप पुरी की खास बातचीत
यह ट्रेन इतवारी से 11 बजे प्रस्थान कर जयनगर रात 22.30 बजे पहुंचेगी। नागपुर मंडल के अंतर्गत गोंदिया, डोंगरगढ़ एवं राजनांदगांव स्टेशनों पर रुकेगी। इसी प्रकार विपरीत दिशा में ट्रेन 08870 जयनगर से 18, 25 अक्टूबर 1 एवं 6 नवंबर तक हर शनिवार को चलेगी जो जयनगर से 00.30 बजे प्रस्थान कर इतवारी 14 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन में 2 एसएलआर, 5 जनरल, 2 थर्ड एसी, एक सेकंड एसी और 20 स्लीपर कोच समेत कुल 20 कोच रहेंगे।